‘तपस’ पोर्टल

  • 01 Sep 2021

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 14 अगस्त, 2021 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान (NISD) द्वारा विकसित किए गए एक ऑनलाइन पोर्टल ‘तपस’ यानी उत्पादकता एवं सेवाओं को बढ़ावा देने वाला प्रशिक्षण (TAPAS:Training for Augmenting Productivity and Services) का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: तपस, विषय से संबंधित विशेषज्ञों, अध्ययन सामग्रियों और व्याख्यान तक लोगों को पहुंच प्रदान करता है।

  • यह एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम है और कोई भी व्यक्ति अपनी पूरी क्षमता के साथ इस सुविधा का उपयोग कर सकता है।
  • पाठ्यक्रम मॉड्यूल की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच क्षमता निर्माण करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना और ज्ञान एवं कौशल का विकास करना है।
  • इसमें नशीली दवाओं (पदार्थ) के दुर्व्यवहार की रोकथाम करने, जराचिकित्सा/बुजुर्ग लोगों की देखभाल(Geriatric/Elderly Care), जड़बुद्धिता (Dementia) वाले लोगों की देखभाल और प्रबंधन, ट्रांसजेंडर मुद्दों और सामाजिक रक्षा विषयों पर पांच पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जा रहे हैं।