राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2017-18 और 2018-19

  • 01 Sep 2021

12 अगस्त‚ 2021 को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में ‘राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2017-18 और 2018-19’ प्रदान किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2017-18 के लिए कुल 14 पुरस्कार दिए गए, जिनमें व्यक्तिगत श्रेणी में 10 पुरस्कार तथा संगठन श्रेणी में 4 पुरस्कार शामिल थे।

  • जबकि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2018-19 के लिए कुल 8 पुरस्कार दिए गए, जिनमें व्यक्तिगत श्रेणी में 7 पुरस्कार और संगठन श्रेणी में 1 पुरस्कार शामिल थे।
  • इस पुरस्कार में व्यक्तिगत श्रेणी में एक पदक‚ एक प्रमाण-पत्र और 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार तथा संगठन श्रेणी में 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
  • युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और युवा कार्यक्रम विभाग स्वास्थ्य, मानवाधिकारों के प्रचार, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा आदि जैसे विकास और सामाजिक सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान करने वाले व्यक्तियों (15-29 वर्ष के बीच की आयु) और संगठनों को ‘राष्ट्रीय युवा पुरस्कार’ प्रदान करता है।