ग्लोबल सिटीजन लाइव

  • 30 Sep 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर, 2021 को ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ (Global Citizen Live) कार्यक्रम को वीडियो के माध्यम से संबोधित किया।

(Image Source: globalcitizen.org)

  • ‘ग्लोबल सिटीजन’ एक वैश्विक संगठन है, जो 2030 तक अत्यधिक गरीबी को समाप्त करने की दिशा में काम कर रहा है।
  • ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ एक 24 घंटे का कार्यक्रम था, जो 25 और 26 सितंबर को आयोजित किया गया और इसमें मुंबई, न्यूयॉर्क, पेरिस, रियो डि जेनेरो, सिडनी, लॉस एंजेलिस, लागोस और सियोल सहित प्रमुख शहरों में सजीव कार्यक्रम हुए।
  • इस वैश्विक कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रह की रक्षा और गरीबी को समाप्त करने के लिए दुनिया को एकजुट करना था।
  • 'ग्लोबल सिटीजन लाइव' ग्लोबल सिटीजन के 2021 के वैश्विक अभियान, 'विश्व के लिए एक सुधार योजना' (Recovery Plan for the World) का हिस्सा है। सुधार योजना पांच प्रमुख उद्देश्यों पर केंद्रित है- सभी के लिए कोविड-19 को समाप्त करना, भुखमरी संकट को समाप्त करना, सभी के लिए शिक्षा को फिर से शुरू करना, ग्रह की रक्षा करना और सभी के लिए समानता को आगे बढ़ाना।