राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता योजना

  • 06 Oct 2021

आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति ने 29 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता (National Export Insurance Account: NEIA) योजना को जारी रखने तथा 5 वर्षों की अवधि अर्थात वित्त वर्ष 2021-2022 से वित्त वर्ष 2025-2026 तक की अवधि के लिए राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाते में 1,650 करोड़ रुपये के सहायता अनुदान को स्वीकृति दे दी है।

  • NEIA ट्रस्ट की स्थापना 2006 में भारत से रणनीतिक और राष्ट्रीय महत्व के परियोजना निर्यात को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। NEIA ट्रस्ट मध्यम और दीर्घावधि परियोजना निर्यात को बढ़ावा देता है।