क्वाड लीडर्स समिट

  • 06 Oct 2021

24 सितंबर, 2021 को, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में क्वाड के पहले-व्यक्तिगत नेताओं के शिखर सम्मेलन 'क्वाड लीडर्स समिट' (Quad Leaders’ Summit) के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की मेजबानी की।

महत्वपूर्ण तथ्य: शिखर सम्मलेन के दौरान 'क्वाड' समूह ने कई पहलों की घोषणा की।

  • क्वाड इंफ्रास्ट्रक्चर समन्वय समूह: यह समूह क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे की जरूरतों के आकलन को साझा करने और पारदर्शी, उच्च-मानक बुनियादी ढांचे हेतु समन्वय करने के लिए नियमित रूप से बैठक करेगा।
  • जलवायु: क्वाड देश जलवायु महत्वाकांक्षा के विषयों पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय उत्सर्जन और नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ-ऊर्जा नवाचार और तैनाती के लिए 2030 के लक्ष्यों पर काम करना शामिल है।
  • स्वच्छ-हाइड्रोजन साझेदारी: क्वाड, स्वच्छ-हाइड्रोजन मूल्य शृंखला के सभी तत्वों में लागत को कम करने के लिए एक स्वच्छ-हाइड्रोजन साझेदारी की घोषणा करेगा।
  • जलवायु अनुकूलन, लचीलापन और तैयारी में वृद्धि: क्वाड देश एक जलवायु और सूचना सेवा कार्य बल का गठन करेंगे और आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन के माध्यम से एक नई तकनीकी सुविधा का निर्माण करेंगे।
  • क्वाड फेलोशिप: 'क्वाड फेलोशिप' लॉन्च की जाएगी, जिसके तहत प्रति वर्ष 100 छात्रों (प्रत्येक क्वाड देश से 25) के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रमुख ‘एसटीईएम’ (Science, Technology, Engineering and Mathematics: STEM) स्नातक विश्वविद्यालयों में मास्टर्स और डॉक्टरेट कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।
  • तकनीकी मानक संपर्क समूह: क्वाड मानक-विकास गतिविधियों के साथ-साथ मूलभूत पूर्व-मानकीकरण अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्नत संचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर संपर्क समूह स्थापित करेगा।