कोल इंडिया बिजली संयंत्रों को ईंधन की आपूर्ति बढ़ाएगी

  • 06 Oct 2021

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 29 सितंबर, 2021 को कहा कि वह देश की बिजली कंपनियों को कोयले के स्टॉक में कमी को दूर करने और उन्हें पर्याप्त स्तर तक बनाये रखने के लिए ईंधन की आपूर्ति में वृद्धि करेगी।

  • देश भर में कोयले की कमी से जूझ रहे बिजली संयंत्रों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
  • कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) सरकारी स्वामित्व वाली एक ‘महारत्न’ कोयला खनन और शोधन निगम है। यह कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। इसकी स्थापना 1975 में की गई थी।