छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च किया 'मिलेट मिशन'

  • 07 Oct 2021

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य को भारत का 'मिलेट हब' (millet hub) बनाने के उद्देश्य से 10 सितंबर, 2021 को 'मिलेट मिशन' (Millet Mission) का शुभारम्भ किया।

(Image Source: Indian Institute of Millet Research)

  • उद्देश्य: किसानों को छोटी अनाज की फसलों का सही मूल्य प्रदान करना, इनपुट सहायता, खरीद व्यवस्था, प्रसंस्करण सुविधा प्रदान करना और किसानों को विशेषज्ञों की विशेषज्ञता का लाभ सुनिश्चित करना।
  • 'मिलेट मिशन' के तहत भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद (Indian Institute of Millet Research: IIMR) और छत्तीसगढ़ के 14 जिलों के कलेक्टर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इन 14 जिलों में कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले भी शामिल हैं।
  • समझौता ज्ञापन के तहत, IIMRछत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी और रागी की उत्पादकता बढ़ाने, तकनीकी जानकारी, उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता और बीज बैंक की स्थापना हेतु सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
  • इसके अलावा IIMR द्वारा मिलेट उत्पादन से संबंधित राष्ट्रीय स्तर पर विकसित वैज्ञानिक तकनीक को क्षेत्र स्तर पर प्रसार करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी।