व्यापक हस्तशिल्प क्लस्टर विकास योजना

  • 07 Oct 2021

वस्त्र मंत्रालय ने 160 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ ‘व्यापक हस्तशिल्प क्लस्टर विकास योजना (Comprehensive Handicrafts Cluster Development Scheme: CHCDS) को जारी रखने की मंजूरी दी है। यह योजना मार्च 2026 तक जारी रहेगी।

मुख्य उद्देश्य: कारीगरों और उद्यमियों को आधुनिक बुनियादी ढांचे, नवीनतम प्रौद्योगिकी व पर्याप्त प्रशिक्षण और मानव संसाधन विकास इनपुट, बाजार संबंधों (market linkages) और उत्पादन संबंधी विविधीकरण के साथ जुड़ाव युक्त विश्वस्तरीय इकाइयां स्थापित करने में सहायता करना।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस योजना के तहत हस्तशिल्प कारीगरों को बुनियादी ढांचागत सहायता, बाजार तक पहुंच, डिजाइन और प्रौद्योगिकी उन्नयन से जुड़ी सहायता आदि प्रदान की जाएगी।

  • लागत में कमी सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग जगहों के कारीगरों के बीच समन्वय करने, उनके जमीनी स्तर के उद्यमों के निर्माण और उन्हें हस्तशिल्प क्षेत्र के लघु एवं मध्यम उद्यमों से जोड़ने पर ध्यान दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत समग्र विकास के लिए 10,000 से अधिक कारीगरों वाले बड़े हस्तशिल्प समूहों का चयन किया जाएगा।