चीन ने सभी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को अवैध घोषित किया

  • 07 Oct 2021

चीन के केंद्रीय बैंक 'पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना' (People's Bank of China: PBOC) ने 24 सितंबर, 2021 को क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी वित्तीय लेनदेन को अवैध घोषित कर दिया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसी के वैश्विक मूल्यों में पिछले एक साल में बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव आया है।

  • चीन के केंद्रीय बैंक के अनुसार "आभासी मुद्रा से संबंधित व्यावसायिक गतिविधियां अवैध वित्तीय गतिविधियां हैं" तथा अपराधियों की "कानून के अनुसार आपराधिक गतिविधियों के लिए जांच" की जाएगी।
  • क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी सभी संबंधित वित्तीय गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, जैसे-क्रिप्टो ट्रेडिंग, वर्चुअल करेंसी डेरिवेटिव से जुड़े लेनदेन आदि।
  • हालांकि 2019 से चीन में क्रिप्टो निर्माण और व्यापार अवैध रहा है, वर्तमान कार्रवाई ने चीन के बिटकॉइन माइनर्स (bitcoin miners) के विशाल नेटवर्क को बंद कर दिया है।
  • चीन के केंद्रीय बैंक की इस घोषणा ने चीन की अपनी डिजिटल मुद्रा पेश करने के द्वार खोल दिये हैं, जिससे सरकार लेनदेन की निगरानी कर सकती है।