सुप्रीम कोर्ट 'फास्टर' सिस्टम

  • 07 Oct 2021

सितंबर 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने ‘इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स का त्वरित और सुरक्षित ट्रांसमिशन' (फास्टर) (Fast and Secured Transmission of Electronic Records: FASTER) सिस्टम पेश किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: सुप्रीम कोर्ट की इस नई प्रणाली के द्वारा जमानत और गिरफ्तारी पर रोक के आदेश सहित उसके महत्वपूर्ण निर्णयों को एक सुरक्षित चैनल के माध्यम से जेल अधिकारियों और जांच एजेंसियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से सूचित किया जा सकता है।

  • इस प्रणाली का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विचाराधीन कैदियों को जमानत आदेशों की प्रमाणित कॉपी में देरी के कारण रिहा होने के लिए कई दिनों तक इंतजार न करना पड़े।
  • यह प्रणाली लोगों की अनावश्यक गिरफ्तारी और हिरासत को भी रोकेगी।
  • अधिकृत अधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित कार्यवाही/आदेशों के रिकॉर्ड की ई-प्रमाणित प्रतियां, FASTER प्रणाली के माध्यम से न्याय प्रणाली के कर्तव्य-धारकों (duty-holders of the justice system) को प्रेषित की जा सकती हैं।