राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2019-20

  • 07 Oct 2021

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 24 सितंबर, 2021 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2019-20 प्रदान किए।

  • वर्ष 2019-20 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार तीन अलग-अलग श्रेणियों- विश्वविद्यालय/+2 परिषद, एनएसएस इकाइयों एवं उनके कार्यक्रम अधिकारी तथा एनएसएस स्वयंसेवक को दिए गए। इन श्रेणियों में कुल 42 पुरस्कार दिए गए।
  • युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का युवा कार्यक्रम विभाग हर साल एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के लिए दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान करता है।
  • राष्ट्रीय सेवा योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे वर्ष 1969 में स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के प्राथमिक उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था।