'इंस्पिरेशन4' मिशन

  • 07 Oct 2021

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स से भेजे गए चार अंतरिक्ष पर्यटक तीन दिन तक सैर करने के बाद 19 सितंबर, 2021 को सुरक्षित धरती पर लौट आए हैं। 15 सितंबर, 2021 को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 'इंस्पिरेशन4' मिशन का क्रू ड्रैगन कैप्सूल लॉन्च किया गया।

  • स्पेसएक्स के इस अभियान में अरबपति जेरेड इसाकमैन और चिकित्सक सहायक हेली आर्सीनाक्स, एयरोस्पेस डाटा इंजीनियर क्रिस सेम्ब्रोस्की और सामुदायिक कालेज शिक्षक सियान प्रॉक्टर थे।
  • मिशन का उद्देश्य सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के लिए 200 मिलियन डॉलर जुटाना था। इंस्पिरेशन4 क्रू ने पृथ्वी पर तथा भविष्य की लंबी अवधि की अंतरिक्ष उड़ानों के दौरान मानव स्वास्थ्य पर वैज्ञानिक अनुसंधान भी किया।
  • अरबपति जारेड इसाकमैन का पूरी तरह से निजी मिशन 'इंस्पिरेशन 4' ऐसा पहला क्रू ऑर्बिटल मिशन बन गया, जिसमें कोई पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं था।
  • जेरेड इसाकमैन एक भुगतान-प्रसंस्करण कंपनी 'शिफ्ट4 पेमेंट्स' के संस्थापक और एक कुशल पायलट हैं।
  • 29 वर्षीय हेली आर्सीनाक्स अंतरिक्ष में सबसे कम उम्र की और कृत्रिम अंग के साथ जाने वाली पहली अमेरिकन बन गई हैं, जबकि सियान प्रॉक्टर पहली अश्वेत महिला अंतरिक्ष यान पायलट बन गई हैं।
  • स्पेसएक्स के इंस्पिरेशन 4 अभियान में चारों यात्री ड्रैगन कैप्सूल में 585 किमी. की ऊंचाई पर गए।