हिमाचल प्रदेश को मिला पहला जैव विविधता पार्क

  • 05 Mar 2022

हिमाचल प्रदेश को मंडी जिले की भूलाह घाटी (Bhulah valley) में पहला जैव विविधता पार्क मिल गया है।

(Image Source: https://www.hindustantimes.com/)

  • मंडी की भूलाह घाटी लुप्तप्राय हिमालयी जड़ी-बूटियों के संरक्षण की दिशा में अपना योगदान देने को तैयार है।
  • हिमाचल प्रदेश के वन विभाग द्वारा राष्ट्रीय हिमालयी अध्ययन मिशन (NMHS) के तहत 1 करोड़ रुपए की लागत से जैव विविधता पार्क स्थापित किया गया है।
  • पार्क को पर्यटन गतिविधियों को जोड़ने के साथ-साथ शोधकर्ताओं को हिमालय में पाई जाने वाली (विलुप्त होने के कगार पर) विभिन्न औषधीय जड़ी-बूटियों की गहन खोज करने के नए अवसर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • हिमालय में विलुप्त होने वाली जड़ी-बूटियों के संरक्षण के लिए एक हर्बल नर्सरी भी पार्क में स्थापित की गई है।