सेबी ने किया वैकल्पिक निवेश नीति पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन

  • 05 Mar 2022

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने फरवरी 2022 में अपनी वैकल्पिक निवेश नीति सलाहकार समिति (Alternative investment policy advisory committee) का पुनर्गठन किया है।

  • यह समिति ‘वैकल्पिक निवेश कोष’ (Alternative Investment Fund: AIF) उद्योग के विकास से संबंधित मुद्दों पर सेबी को सलाह देगा।
  • इस समिति की अध्यक्षता इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति करेंगे। इसमें 20 सदस्य हैं। इसमें सेबी, वित्त मंत्रालय, वैकल्पिक निवेश कोष से संबंधित कम्पनियां और उद्योग संघों के सदस्य शामिल हैं।
  • इससे पहले, मार्च 2015 में सेबी द्वारा गठित पैनल में 22 सदस्य थे। समिति अब तक वैकल्पिक निवेश कोष’ उद्योग पर तीन रिपोर्ट सौंप चुकी है।