विश्व गौरैया दिवस 2022 (20 मार्च)

  • 29 Mar 2022

2022 का विषय: 'आई लव स्पैरो' (i Love Sparrows)

  • महत्वपूर्ण तथ्य: यह दिवस घरेलू गौरैया के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण के लिए मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस 2010 में मनाया गया था।
  • इस पहल की शुरुआत गैर-सरकारी संगठन 'नेचर फॉरएवर सोसाइटी' ने की थी, जिसकी स्थापना भारतीय संरक्षणवादी मोहम्मद दिलावर ने की थी।