सामयिक - 18 April 2024

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

रॉकेट इंजनों के लिए हल्के कार्बन-कार्बन (C-C) नोजल का विकास


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 15 अप्रैल 2024 को बताया कि उसने ‘रॉकेट इंजनों के लिए हल्के कार्बन-कार्बन (C-C) नोजल’ को सफलतापूर्वक विकसित किया है, जो रॉकेट इंजन प्रौद्योगिकी में एक बड़ी उपलब्धि है।

  • इसरो के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) द्वारा किये गए इस नवाचार से रॉकेट इंजन के महत्वपूर्ण मापदंडों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • नोजल की मुख्य विशेषता इसकी सिलिकॉन कार्बाइड की एंटी-ऑक्सीकरण कोटिंग है, जो ऑक्सीकरण वाले वातावरण में इसकी परिचालन सीमा को बढ़ाती है।
  • यह कोटिंग थर्मल प्रेरित तनाव को कम करती है और संक्षारण प्रतिरोध को बढ़ाती है, जिससे शत्रुतापूर्ण वातावरण में विस्तारित परिचालन तापमान सीमा की अनुमति मिलती है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान देश में निजी उपयोग और वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक से कितने टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है? -- 17 करोड़ टन
 किस भारतीय कंपनी ने वर्ष 2022-23 और 2023-24 के मध्य कार्बन उत्सर्जन में 2.4 लाख टन की कटौती की है? -- जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL)
 हाल ही में ‘मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2024’ के लिए किसे चुना गया है? -- प्रो. सुरिंदर एस. जोधका
 16 अप्रैल, 2024 को बेंगलुरु में अभिनेता, निर्माता और निर्देशक ‘द्वारकीश’ (Dwarakish) का निधन हुआ; उन्होंने किस भारतीय भाषा की फिल्मों के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई? -- कन्नड़ फिल्म
 16 अप्रैल, 2024 को केरल के एर्नाकुलम जिले के त्रिपुनितुरा में के.जी. जयन (K.G. Jayan) का निधन हुआ; वे किस क्षेत्र से संबंधित थे? -- कर्नाटक संगीत
 ‘खेलो इंडिया NTPC राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता’ में हरियाणा की एकता रानी के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक किसने जीता? -- शीतल देवी
 15 अप्रैल 2024 को किस संगठन ने रॉकेट इंजन के लिए कार्बन-कार्बन (C-C) नोजल विकसित किया है? -- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
 16 अप्रैल, 2024 को समलैंगिक समुदाय (Queer Community) से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा कितने सदस्यीय समिति के गठन संबंधी अधिसूचना जारी की गई है? -- 6 सदस्यीय
 16 अप्रैल, 2024 को संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था के वर्ष 2024 में किस दर से बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है? --  6.5%
 17 अप्रैल, 2024 को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘टाइम’ द्वारा जारी ‘2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची’ में किस भारतीय अभिनेत्री का नाम शामिल किया गया है? -- आलिया भट्ट
 17 अप्रैल, 2024 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के किस स्वायत्त निकाय ने अयोध्या में सूर्य तिलक परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई? -- भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान, बैंगलोर
 17 अप्रैल, 2024 को ‘ध्वनिक विशेषता एवं मूल्यांकन के लिए एक अत्याधुनिक सबमर्सिबल प्लेटफॉर्म’ (SPACE) का उद्घाटन कहां किया गया? -- केरल में इडुक्की के कुलमावु में

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें