सामयिक - 27 April 2024

पीआईबी न्यूज अंतरराष्ट्रीय

दुबई में 'वैश्विक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदर्शनी’ का आयोजन


24-26 अप्रैल, 2024 के मध्य संयुक्त अरब अमीरात के दुबई स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 'वैश्विक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदर्शनी (GETEX) 2024' का आयोजन किया गया।

  • इसमें भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (SEPC) तथा दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा इंडिया पैवेलियन का प्रदर्शन किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत सेवा निर्यात प्रमोशन काउंसिल ने शिक्षा में वैश्विक भागीदारी को बढ़ावा देने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।
  • इन प्रयासों में वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम, प्रदर्शनियां, रोड शो, व्यापार प्रतिनिधिमंडल और विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग शामिल हैं।
  • GETEX 2024 एक तीन दिवसीय कार्यक्रम है, जो 30 देशों के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों को एक साथ लाता है।

सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (SEPC)

  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा स्थापित सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (SEPC) को भारत के सेवा क्षेत्र के लिए वैश्विक व्यापार अवसरों को सुविधाजनक बनाने का काम सौंपा गया है।
  • यह एक सर्वोच्च व्यापार निकाय है जो भारतीय सेवा निर्यातकों को सुविधा प्रदान करता है।
  • एक सलाहकार निकाय के रूप में यह भारत सरकार की नीतियों के निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान देता है तथा सेवा उद्योग एवं सरकार के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है।

पीआईबी न्यूज अंतरराष्ट्रीय

निरस्त्रीकरण एवं अप्रसार पर भारत-दक्षिण कोरिया परामर्श बैठक


26 अप्रैल 2024 को सियोल में 'निरस्त्रीकरण और अप्रसार पर भारत-दक्षिण कोरिया परामर्श' बैठक आयोजित की गई।

  • बैठक में दोनों देशों ने परमाणु, रासायनिक और जैविक क्षेत्रों के अप्रसार और निरस्त्रीकरण के विकास पर चर्चा की।
  • दोनों पक्षों द्वारा क्षेत्रीय अप्रसार मुद्दों, बाह्य अंतरिक्ष सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, सैन्य क्षेत्र में एआई और पारंपरिक हथियारों और बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण तंत्र पर भी चर्चा की गई।
  • भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मुआनपुई सैयावी और दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के परमाणु अप्रसार और परमाणु मामले के महानिदेशक युन जोंग क्वोन ने किया।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को किस आगामी खेल प्रतियोगिता के लिए एंबेसडर नियुक्त किया? -- टी-20 विश्व कप
 24 अप्रैल, 2024 को कहां पर स्थित 1,500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (NJHPS) में भारत के पहले बहुउद्देश्यीय (Combined Heat & Power) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया? -- हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में
 25 अप्रैल, 2024 को भारतीय नौसेना के किस स्वदेशी पोत ने रॉयल नेवी के ‘आरएफए आर्गस’ और ‘आरएफए लाइम बे’ के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास में भाग लिया? -- आईएनएस सह्याद्रि
 23-24 अप्रैल, 2024 के मध्य केरल के कोच्चि में 'अंतर्देशीय जलमार्ग और जहाज निर्माण में चुनौतियाँ और संभावित समाधान' नामक विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया गया? -- केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय (MoPSW)
 26 अप्रैल 2024 को 'निरस्त्रीकरण और अप्रसार पर भारत-दक्षिण कोरिया परामर्श' बैठक कहां आयोजित की गई? -- सियोल में
 हाल ही में 'शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक' कहां आयोजित की गई? -- कजाकिस्तान के अस्ताना में
 भारतीय वायु सेना (IAF) ने हाल ही में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की किस प्रमुख पहल के साथ अपना एकीकरण किया? -- डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म
 24-26 अप्रैल, 2024 के मध्य किस शहर में 'वैश्विक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदर्शनी (GETEX) 2024' का आयोजन किया गया? -- दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)
 24 अप्रैल, 2024 को 'बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) पाठ्यक्रमों के लिए मॉडल पाठ्यक्रम रूपरेखा' का अनावरण किस संगठन द्वारा किया गया? -- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)
 हाल ही में ‘विश्व ऊर्जा कांग्रेस के 26वें संस्करण’ का आयोजन कहां किया गया? -- नीदरलैंड के रॉटरडैम में

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें