सामयिक - 25 April 2024

पीआईबी न्यूज आर्थिक

नेपिनो ऑटो में IFC के निवेश को CCI की मंजूरी


23 अप्रैल, 2024 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) द्वारा ‘नेपिनो ऑटो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ के अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचरों (CCD) को खरीदने (subscription) को मंजूरी दे दी।

  • अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर (CCD) वे वित्तीय उपकरण हैं, जिन्हें कंपनियां एक निश्चित ब्याज दर पर जारी करती हैं और जिन्हें एक विशिष्ट समय पर इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किया जा सकता है।
  • CCD को हाइब्रिड सुरक्षा माना जाता है, क्योंकि वे न तो पूरी तरह से एक बांड हैं और न ही पूरी तरह से स्टॉक हैं।
  • इनकी संरचना ऋण की तरह होती है, लेकिन आमतौर पर इन्हें इक्विटी माना जाता है।
  • नेपिनो भारत में ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स और घटकों के व्यवसाय में लगी हुई है।
  • यह मुख्य रूप से वाहनों के लिए इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है।

अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)

  • अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम, विश्व बैंक समूह का सदस्य निकाय है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1956 में की गई थी।
  • इसका मुख्यालय वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका में है।
  • यह विकासशील देशों को निजी क्षेत्र के निवेश के वित्तपोषण और सतत विकास प्राप्त करने में सहायता करता है।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

2023 में भारत के सेवा निर्यात में 11.4% की वृद्धि


संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) द्वारा हाल ही में जारी त्रैमासिक बुलेटिन के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद वर्ष 2023 में भारत का सेवा निर्यात 11.4 प्रतिशत बढ़कर 345 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि इस क्षेत्र से चीन का शिपमेंट 10.1 प्रतिशत घटकर 381 बिलियन डॉलर हो गया।

  • रिपोर्ट के अनुसार भारत के सेवा निर्यात वृद्धि में योगदान देने वाले क्षेत्रों में यात्रा, परिवहन, चिकित्सकीय और आतिथ्य क्षेत्र शामिल हैं।
  • अंकटाड की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा डॉलर मूल्य के संदर्भ में 8.9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ, विश्व सेवा निर्यात 2023 में 7.9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया।
  • भारत के सेवा आयात में 0.4% की मामूली गिरावट देखी गई और यह 248 बिलियन डॉलर हो गया।
  • भारत का सेवा निर्यात आईटी, यात्रा और व्यावसायिक सेवाओं में उत्कृष्ट है। निर्यात स्थलों में विविधता लाने से इस क्षेत्र को और बढ़ावा दिया जा सकता है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की पहली महिला कुलपति (Vice-Chancellor) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? -- नईमा खातून
 संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम विज्ञान संगठन तथा यूरोपीय संघ की जलवायु एजेंसी ‘कॉपरनिकस’ की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार सबसे तेजी से गर्म होने वाला महाद्वीप कौन-सा है? -- यूरोप
 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मैड्रिड में आयोजित लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार समारोह में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? -- स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2024 पुरस्कार
 22 अप्रैल, 2024 को ‘परिवर्तनशील जलवायु में कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना’ (Ensuring Safety and Health at Work in a Changing Climate) नामक शीर्षक से एक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई? -- अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
 23 अप्रैल, 2024 को भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और रॉयल ओमान पुलिस तट रक्षक बल (ROPCG) के मध्य 5वीं वार्षिक उच्च-स्तरीय बैठक कहां आयोजित की गई? -- नई दिल्ली
 23 अप्रैल, 2024 को किसके तत्वावधान में मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के एक नए संस्करण का सफल परीक्षण किया गया ? -- सामरिक बल कमान (SFC)
 24 अप्रैल, 2024 को दीपांशु शर्मा और रोहन यादव ने दुबई में एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की किस स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण एवं रजत पदक जीते? -- पुरुषों की भाला फेंक (Javelin Throw) स्पर्धा
 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 24 अप्रैल, 2024 को किसे ICC पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है? -- उसेन बोल्ट को
 केंद्र सरकार ने किसे 3 मई, 2024 से एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर (Deputy Governor) के रूप में पुन: नियुक्त किया है? -- टी. रबी शंकर
 23 अप्रैल, 2024 को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने ‘भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी’ (Climate Clock) कहां स्थापित की है? -- CSIR मुख्यालय, नई दिल्ली

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें