सामयिक - 22 April 2024

पीआईबी न्यूज कला एवं संस्कृति

भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण महोत्सव


21 अप्रैल, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया। इसे "अहिंसा महोत्सव" के रूप में भी आयोजित किया गया।

  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया।
  • इस महोत्सव की योजना और आयोजन के लिए ‘भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति’ का गठन किया गया है।
  • इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य भगवान महावीर के जीवन और उनके अहिंसा और दयालुता के सिद्धांतों को समर्पित करके मानवता को उनके संदेशों की महत्वपूर्णता समझाना है।

महावीर स्वामी

  • महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर थे।
  • उनका जन्म 599 ईसा पूर्व माना जाता है।
  • उनके पिता राजा सिद्धार्थ और माता रानी त्रिशला थीं।
  • महावीर स्वामी ने चार जैन सिद्धांतों (अहिंसा, सत्य, अस्तेय एवं अपरिग्रह) में पांचवें जैन सिद्धांत ब्रह्मचर्य (शुद्धता) को जोड़ा था।

पीआईबी न्यूज अंतरराष्ट्रीय

WHO द्वारा रोगी सुरक्षा अधिकार चार्टर का शुभारंभ


18 अप्रैल, 2024 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 'रोगी सुरक्षा पर वैश्विक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन' के दौरान 'रोगी सुरक्षा अधिकार चार्टर' (Patient Safety Rights Charter) का शुभारंभ किया गया।

  • 'रोगी सुरक्षा पर छठे वैश्विक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन' (Sixth Global Ministerial Summit on Patient Safety) का आयोजन 17-18 अप्रैल 2024 के मध्य चिली के सैंटियागो में किया गया।
  • रोगी सुरक्षा अधिकार चार्टर, सुरक्षा के संदर्भ में रोगियों या मरीजों के अधिकारों को रेखांकित करने वाला पहला चार्टर है।
  • यह चार्टर मरीज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कानूनों, नीतियों और दिशानिर्देशों को तैयार करने में हितधारकों का समर्थन करेगा।
  • यह चार्टर स्वास्थ्य कर्मियों, स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों और सरकारों को रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली बनाने, रोगी सुरक्षा में सुधार करने और नुकसान के जोखिम को कम करने हेतु सहायता प्रदान करेगा।
  • प्रणालीगत और व्यवस्थित कार्रवाई के माध्यम से रोगी सुरक्षा में सुधार करना, विश्व स्वास्थ्य सभा के संकल्प 72.6 में चिह्नित की गई एक वैश्विक प्राथमिकता है।
  • विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा संकल्प 72.6 को वर्ष 2019 में अपने 72वें सत्र की बैठक में अपनाया गया था। यह 'रोगी सुरक्षा पर वैश्विक कार्रवाई' और 'वैश्विक रोगी सुरक्षा कार्य योजना 2021-2030' से संबंधित है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाँ पर 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया? -- नई दिल्ली में
 राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है? -- 21 अप्रैल को
 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कब तक मलबा मुक्त अंतरिक्ष मिशन हासिल करने की घोषणा की है? -- वर्ष 2030
 21 अप्रैल, 2024 को किस देश में पहली बार हिंदी रेडियो का प्रसारण शुरू किया गया है? -- कुवैत में
 भारत के युकी भांबरी और फ्रांसीसी साथी अल्बानो ओलिवेटी ने कहाँ पर आयोजित बीएमडब्ल्यू ओपन 2024 टेनिस टूर्नामेंट में युगल खिताब जीता? -- जर्मनी
 किस संगठन ने रोगी सुरक्षा पर वैश्विक मंत्रिस्तरीय शिखर सम्मेलन में रोगी सुरक्षा अधिकार चार्टर लॉन्च किया?  -- WHO
 कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने विश्व शतरंज का खिताब जीत लिया है?  -- डी. गुकेश ने
 20 अप्रैल, 2024 को 'आपराधिक न्याय प्रणाली के प्रशासन में भारत का प्रगतिशील पथ' विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया? -- डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में
 भारतीय नौसेना ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान के परिचालन नियंत्रण के तहत पूर्वी समुद्र-तट पर किस अभ्यास का संचालन किया? -- पूर्वी लहर

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें