सामयिक - 20 April 2024

पीआईबी न्यूज अंतरराष्ट्रीय

भारत ने फिलीपींस को सौंपी ब्रह्मोस मिसाइल


19 अप्रैल, 2024 को भारत ने 2022 में हस्ताक्षरित 375 मिलियन डॉलर के सौदे के तहत फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज (BrahMos supersonic cruise missiles) मिसाइलें सौंपीं।

  • ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (BAPL) ने 28 जनवरी, 2022 को फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रीय रक्षा विभाग के साथ एक औपचारिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे ।
  • भारतीय वायु सेना( IAF) ने फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल की डिलिवरी सी-17 ग्लोबमास्टर (C-17 Globemaster) विमान के जरिये की है।
  • भारत (DRDO) और रूसी अंतरिक्ष कंपनी एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया (NPOM), के संयुक्त उद्यम ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस विकसित की है ।
  • ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किमी. है और यह मैक 2.8 (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना) की उच्च गति के साथ विश्व की सबसे तेज़ क्रूज़ मिसाइल है ।
  • यह एक मल्टीप्लेटफॉर्म मिसाइल है, जिसे स्थल, वायु एवं समुद्र में बहुक्षमता वाली मिसाइल से सटीकता के साथ लॉन्च किया जा सकता है ।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 हाल ही में किस देश ने एक रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए "सुपर-लार्ज वॉरहेड" ("super-large warhead) का शक्ति परीक्षण किया है? -- उत्तर कोरिया
 हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धनलक्ष्मी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसकी नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है? -- अजीत कुमार केके
 18 अप्रैल 2024 को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा ने किसके साथ सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए? -- IIT कानपुर
 IIT रूड़की के शोधकर्ताओं ने कहाँ पर 10-15 मीटर तक लंबे, सबसे बड़े सांपों में से एक के जीवाश्म की खोज की है? -- गुजरात के कच्छ में
 कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?  -- नलिन प्रभात को
 भारत की किस 6 वर्षीय स्केटर ने लिंबो स्केटिंग में एक नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है? -- तक्षवी वाघानी
 हाल ही में, उत्तर प्रदेश के कितने उत्पादों को GI टैग प्रदान किया गया? -- 6
 19 अप्रैल, 2024 को भारत ने किस देश को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें सौंपीं? -- फिलीपींस

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें