43% से अधिक स्कूलों में नहीं साफ-सफाई की बुनियादी सुविधाएं

  • 17 Aug 2020

संयुक्‍त राष्‍ट्र के अंतर्गत आने वाली एजेंसी संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 13 अगस्त, 2020 को प्रस्तुत एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 43% स्कूलों में साफ-सफाई की बुनियादी सुविधाएं नहीं है।

महत्वपूर्ण तथ्य: दुनिया भर में लगभग 81.8 करोड़ बच्चों को अपने स्कूलों में हाथ धोने की बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें कोरोना वायरस वायरस (COVID-19) होने का खतरा है।

  • 81.8 करोड़ बच्चों में से, 35.5 करोड़ बच्चे ऐसे थे, जिनके पास स्कूलों में पानी की सुविधा थी, लेकिन साबुन नहीं था, जबकि 46.2 करोड़ के पास ना तो पानी और ना ही अन्य सुविधायें थी।
  • एक तिहाई से अधिक या 29.5 करोड़ बच्चे जिनके पास इन बुनियादी सुविधाओं का अभाव था, वे उप-सहारा अफ्रीका से थे।
  • सबसे कम विकसित देशों में 10 में से 7 स्कूलों में हाथ धोने की बुनियादी सुविधाओं का अभाव था।
  • 60 देशों में कोविड- 19 के कारण स्वास्थ्य और मानवीय संकट का सबसे अधिक जोखिम है।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत के अधिकांश स्कूलों में विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है। भारत में मात्र 29% स्कूलों में ’विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए सुलभ’ के रूप में शौचालय बनाए गए थे।