खाद्य प्रणाली विजन 2050 पुरस्कार

  • 17 Aug 2020

अगस्त 2020 में भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को अमेरिका स्थित रॉकफेलर फाउंडेशन द्वारा ‘खाद्य प्रणाली विजन 2050 पुरस्कार’ के लिए शीर्ष दस फाइनलिस्टों में चुना गया है।

  • 'एफएसएसएआई' को 'ईट राइट इंडिया' (Eat Right India) पहल के लिए चुना गया है। यह पहल खाद्य अपशिष्ट को कम करने के सिस्टम-आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से स्वस्थ आहार की दिशा में एक राष्ट्रीय अभियान है।
  • हैदराबाद स्थित गैर-लाभकारी संगठन 'नंदी फाउंडेशन' को भी नए एकीकृत आर्थिक मॉडल 'अराकुनोमिक्स' हेतु पुरस्कार के लिए चुना गया है, जो अराकू में आदिवासी किसानों के साथ काम पर आधारित है।
  • खाद्य प्रणाली विजन पुरस्कार, 2050 तक 'पुनरुत्पादक और पौष्टिक खाद्य प्रणाली का विजन' विकसित करने के लिए दुनिया भर के संगठनों को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। दस फाइनलिस्ट में से प्रत्येक को 200,000 डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा।