एनसीसी विस्तार योजना

  • 17 Aug 2020

( 16 August, 2020, , www.pib.gov.in )


स्‍वाधीनता दिवस पर प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी सीमावर्ती और तटीय जिलों में युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए 16 अगस्त, 2020 को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) विस्‍तार योजना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।

महत्वपूर्ण तथ्य: 173 सीमावर्ती और तटीय जिलों से कुल एक लाख कैडेटों को एनसीसी में शामिल किया जायेगा, जिसमें एक तिहाई कैडेट महिला कैडेट होंगी। योजना का कार्यान्‍वयन राज्‍यों की साझेदारी में किया जायेगा।

  • सीमावर्ती एवं तटीय जिलों में से 1,000 से अधिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की पहचान की गई है, जहां एनसीसी को लागू किया जायेगा।
  • कैडेटों को एनसीसी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कुल 83 एनसीसी यूनिट्स (सेना 53, नौसेना 20, वायु सेना 10) का उन्‍नयन किया जायेगा।
  • सेना ‘सीमावर्ती क्षेत्रों’ में स्थित एनसीसी यूनिट्स, नौसेना ‘तटीय क्षेत्रों’ स्थित एनसीसी यूनिट्स तथा वायु सेना ‘वायु सेना स्‍टेशनों के निकट’ स्थित एनसीसी यूनिट्स को प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक सहायता उपलब्‍ध करायेगी।
  • एनसीसी का गठन 1948 में किया गया था। रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ एनसीसी का नेतृत्व तीन-स्टार सैन्य रैंक के महानिदेशक द्वारा किया जाता है।
  • यह हाई स्कूल और कॉलेज स्तर पर कैडेटों का नामांकन करता है और विभिन्न चरणों के पूरा होने पर प्रमाण पत्र भी प्रदान करता है। कैडेट विभिन्न स्तरों पर बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।