विनेश फोगाट ने जीता यूक्रेन में स्वर्ण

  • 01 Apr 2021

26 से 28 फरवरी‚ 2021 तक कीव‚ यूक्रेन में संपन्न कुश्ती प्रतियोगिता ‘XXIV आउटस्टैंडिग यूक्रेनियन रेसलर्स एंड कोचेस मेमोरियल टूर्नामेंट में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

  • उन्होंने फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कलादजिंस्काया (Vanesa Kaladzinskaya) को पराजित किया। विनेश ने टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है।
  • भारत की महिला पहलवान विनेश फोगट ने रोम में 6 मार्च को माटेयो पेलिकोन रैंकिंग शृंखला के फाइनल में कनाडा की डायना वेकर को 4-0 से हराकर दो सप्ताह के अंदर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
  • वह एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं‚ जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।