एपीडा और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड में समझौता

  • 01 Apr 2021

कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने 17 मार्च, 2021 को सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) द्वारा तैयार कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों की निर्यात संभावनाओं हेतु विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

उद्देश्य: एमएसएमई क्लस्टरों के लिए हरित तथा स्थायी विनिर्माण प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करने में समर्थन देना।

  • सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में एपीडा से पंजीकृत सदस्यों को एनएससीआई की सभी योजनाओं के अंतर्गत सहायता में सक्षम बनाना शामिल है।
  • समझौता ज्ञापन में प्रौद्योगिकी, कौशल, गुणवत्ता संपन्न उत्पाद तथा बाजार पहुंच जैसे मामलों का समाधान कर एमएसएमई का विकास सुनिश्चित करना शामिल है।