प्रसिद्ध लेखक-फिल्मकार सागर सरहदी का निधन

  • 01 Apr 2021

प्रसिद्ध लेखक-फिल्मकार सागर सरहदी का 21 मार्च, 2021 को निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे।

  • सागर सरहदी का असली नाम गंगा सागर तलवार था। उनका जन्म 11 मई,1933 को पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था।
  • उन्होंने उर्दू लघु कथाओं से अपने करियर की शुरूआत की और फिर उर्दू नाटककार बन गए।
  • फिल्मकार यश चोपड़ा की वर्ष 1976 में आई अमिताभ बच्चन तथा राखी गुलजार अभिनीत फिल्म ‘कभी-कभी’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।
  • उन्होंने ‘सिलसिला’ (1981), ‘चांदनी’, 1992 में आई अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म ‘दीवाना’ और ऋतिक रोशन की पदार्पण फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के संवाद भी लिखे।