जल जीवन मिशन के तहत 'प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन फंड'

  • 01 Apr 2021

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने 27 मार्च, 2021 को जल जीवन मिशन के तहत 7 राज्यों के लिए 'प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन फंड' के रूप में 465 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की।

  • 2024 तक नल के जरिये पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए चलाए जा रहे जल जीवन मिशन -हर घर जल के तहत सात राज्य अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने 2020-21 में प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन अनुदान के लिए पात्र हैं।
  • वित्तीय वर्ष 2020-21 में, जल जीवन मिशन के लिए 11,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं