सामयिक - 08 April 2024

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

परिवर्तन चिंतन सम्मेलन


8 अप्रैल, 2024 को नई दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CSD) जनरल अनिल चौहान द्वारा ‘परिवर्तन चिंतन’ (Parivartan Chintan) सम्मेलन की अध्यक्षता की गई।

  • इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया था।
  • परिवर्तन चिंतन एक अग्रणी त्रि-सेवा सम्मेलन (Tri-Service Conference) है, जिसका उद्देश्य संयुक्तता एवं एकीकरण के प्रयासों को आगे बढ़ाने हेतु नवीन एवं अद्यतन विचार, पहल व सुधार को सृजित करना है।
  • यह सभी त्रि-सेवा संस्थानों, सैन्य कार्य विभाग, मुख्यालय, एकीकृत रक्षा स्टाफ और तीनों सेवाओं के प्रमुखों का पहला सम्मेलन है।

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

100 5जी प्रयोगशालाओं हेतु प्रायोगिक लाइसेंस मॉड्यूल


5 अप्रैल, 2024 को दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में एक कार्यशाला के दौरान "100 5G प्रयोगशालाओं के लिए प्रायोगिक लाइसेंस मॉड्यूल" (Experimental Licence Module for 100 5G Labs) की शुरुआत की।

  • इस पहल का उद्देश्य इन संस्थानों के लिए प्रायोगिक लाइसेंस आवश्यकताओं को सरल बनाना, सुचारु संचालन की सुविधा प्रदान करना और 5G क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहन प्रदान करना है।
  • इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य विद्यार्थियों और स्टार्ट-अप समुदायों के बीच 5G प्रौद्योगिकियों में दक्षता और जुड़ाव पैदा करना है।
  • ये प्रयोगशालाएं विभिन्न प्रयोगों और परीक्षण उपयोग के मामलों के लिए 5G फ्रीक्वेंसी बैंड का उपयोग करेंगी।
  • दूरसंचार सेवा प्रदाता को हस्तक्षेप-मुक्त संचालन सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार विभाग से प्रायोगिक (गैर-विकिरण) श्रेणी का लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

चुनाव आयोग का ‘टर्निंग 18’ और 'यू आर द वन' अभियान


भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने आगामी लोक सभा चुनावों में युवा और शहरी मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'टर्निंग 18' (Turning 18) और 'यू आर द वन' (You are the One) जैसे अनूठे अभियान शुरू किए हैं।

  • आयोग ने 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' (Chunav Ka Parv, Desh Ka Garv) की व्यापक थीम के तहत इस अभिनव यात्रा की शुरुआत की है।
  • 'टर्निंग 18' अभियान का प्राथमिक उद्देश्य विशेष रूप से युवा और ‘पहली बार मतदान करने वाले व्यक्तियों’ को लक्षित करना है। इसका लक्ष्य युवाओं को आगामी चुनावों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना और शहरी और युवाओं का चुनाव के प्रति बढ़ते उदासीनता के महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करना है।
  • 'यू आर द वन' अभियान का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल विभिन्न हितधारकों के अमूल्य योगदान को पहचानना है।
  • इसके अतिरिक्त ऑनलाइन फेक न्यूज़ तथा ‘गलत सूचनाओं’ के प्रसार को रोकने के लिए आयोग ने 'वेरीफाई बिफोर यू एम्प्लिफाई' पहल की भी शुरुआत की है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के अंशकालिक सदस्य राकेश मोहन को किस वैश्विक संगठन द्वारा अपने आर्थिक सलाहकार पैनल का सदस्य नियुक्त किया गया है? -- विश्व बैंक समूह
 दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने 5 अप्रैल 2024 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में 5जी प्रयोगशालाओं के लिए किस मॉड्यूल की शुरुआत की? -- प्रायोगिक लाइसेंस मॉड्यूल
 रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा लगातार सातवीं बार रेपो दर को कितने प्रतिशत पर स्थिर रखने की घोषणा की गई है? -- 6.5 प्रतिशत
 'इंटीग्रेशन ऑफ भारतः पॉलिटिकल एंड कॉन्स्टीट्यूशनल पर्सपेक्टिव' पुस्तक, जिसका हाल ही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA), नई दिल्ली में विमोचन किया गया, किस लेखक द्वारा लिखी गई है? -- यशराज सिंह बुंदेला
 डेयरी सहकारिता की शीर्ष संस्था ‘नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (NCDFI) ने 5 अप्रैल, 2024 को किसे अपना अध्यक्ष चुना? -- डॉ. मीनेष शाह
 संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने नवंबर 2023 में बैलेचले पार्क में आयोजित किस सम्मेलन की प्रतिबद्धताओं के तहत हाल ही में सबसे उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) मॉडल के लिए परीक्षण विकसित करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? -- एआई सुरक्षा शिखर सम्मेलन
 हाल ही में किस कंपनी ने ‘निर्माण उद्योग विकास परिषद’ (CIDC) द्वारा गठित 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए? -- एसजेवीएन लिमिटेड
 6 अप्रैल, 2024 को शिलांग में आई-लीग टूर्नामेंट में किस टीम ने शिलांग लाजोंग एफसी को हराकर अपना पहला खिताब जीता?  -- मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब
 7 अप्रैल, 2024 को किस थीम के साथ विश्व भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया? -- मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार
 स्लोवाकिया में आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में हाल ही में किसने जीत हासिल की? -- पीटर पेलेग्रिनी
 भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल ने 6 अप्रैल, 2024 को तमिलनाडु के रामेश्वरम के निकट आईसीजीएस मंडपम में किस केंद्र का उद्घाटन किया? -- भारतीय तटरक्षक जलीय केंद्र
 निर्वाचन आयोग की ‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी’ (SVEEP) पहल के तहत ‘लोकतंत्र के लिए साइक्लोथॉन’ का आयोजन 7 अप्रैल, 2024 को कहां किया गया? -- अगरतला (त्रिपुरा)

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें