सामयिक - 17 April 2024

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

एक्सोस्केलेटन पर पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला


16-17 अप्रैल, 2024 के मध्य बेंगलुरु में 'एक्सोस्केलेटन के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों और चुनौतियों' (Emerging Technologies & Challenges for Exoskeleton) पर पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

  • यह कार्यशाला रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ‘रक्षा जैव-इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोमेडिकल प्रयोगशाला’ द्वारा आयोजित की गई।
  • इसका उद्घाटन रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने किया।
  • दो दिवसीय कार्यशाला में DRDO, सेवा, उद्योग, शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्तियों सहित 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • एक्सोस्केलेटन प्रौद्योगिकी में पहनने योग्य संरचनाएं शामिल हैं जो मानव शरीर की क्षमताओं को बढ़ाती हैं।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ‘पर्यावरण-अनुकूल शमन उपायों सहित पर्यावरण और वन मंजूरी पर राष्ट्रीय कार्यशाला’ का आयोजन कहाँ किया?  -- नई दिल्ली में
 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने किस शहर में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मशाल प्रज्ज्वलन किया? -- ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया में
 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रोटोस इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड और पहाड़पुर कूलिंग टावर्स लिमिटेड द्वारा किस कंपनी की अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी? -- थाइसेनक्रुप इंडस्ट्रीज इंडिया
 15 अप्रैल, 2024 को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल वर्ल्ड द्वारा जारी सूची में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को वर्ष 2023 के लिए विश्व के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में कौन सी रैंक प्रदान की गई है? -- 10वीं
 'एक्सोस्केलेटन के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों और चुनौतियों' पर पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया? -- बेंगलुरु में
 “न्यू एरा ऑफ ब्रिक्स-होराइजन्स इन टेक एंड बिजनेस फॉर वुमेन एंपावरमेंट” शीर्षक से एक विशेष रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की गई है? -- ब्रिक्स सीसीआई वी
 स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का शुभारंभ कहां से किया गया? -- नई दिल्ली से
 16 अप्रैल, 2024 को ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ रिपोर्ट किस संगठन द्वारा की गई है? -- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें