सामयिक - 16 April 2024

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

इग्ला-एस एयर डिफेंस सिस्टम


भारतीय सेना को 24 इग्ला-एस मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) का पहला बैच प्राप्त हुआ है।

  • यह रूस द्वारा विकसित अत्यधिक कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली है।
  • इसे पश्चिम में SA-24 ग्रिंच के नाम से जाना जाता है।
  • यह "दागो और भूल जाओ", उच्च उत्तरजीविता और युद्ध कार्य की गोपनीयता के सिद्धांत पर कार्य करती है।
  • भारतीय सेना ने इग्ला-एस मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) के अधिग्रहण के साथ अपनी अत्यधिक कम दूरी की वायु रक्षा (VSHORADS) क्षमताओं को बढ़ाया है।
  • यह क्रूज मिसाइलों और ड्रोन जैसे हवाई लक्ष्यों की पहचान कर उन्हें निशाना बना सकता है।
  • इग्ला-एस प्रणाली में 9M342 मिसाइल, 9P522 लॉन्चिंग मैकेनिज्म, 9V866-2 मोबाइल टेस्ट स्टेशन और 9F719-2 टेस्ट सेट शामिल हैं।
  • नवंबर 2023 में भारत द्वारा रूस के साथ इससे संबंधित अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे।

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

नाइजीरिया ‘मेन5सीवी’ वैक्सीन बनाने वाला पहला देश


नाइजीरिया, मेनिनजाइटिस (Meningitis) के विरुद्ध एक नई ‘मेन5सीवी’ (Men5CV) वैक्सीन बनाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है।

  • यह वैक्सीन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अनुशंसित है और एक ही शॉट में मेनिंगोकोकस बैक्टीरिया (Meningococcus Bacteria) के 5 उपभेदों (Strains) से सुरक्षा प्रदान करती है।
  • वैक्सीन को ग्लोबल वैक्सीन एलायंस ‘गावी’ (GAVI) द्वारा वित्त पोषित किया गया है।
  • मेनिनजाइटिस मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के आसपास की झिल्लियों (Meninges) में होने वाली खतरनाक सूजन है।
  • यह वायरस, बैक्टीरिया, कवक या परजीवियों के कारण हो सकता है, जिसमें बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस सबसे गंभीर होता है।
  • WHO ने वर्ष 2030 तक मेनिनजाइटिस को पूर्णतः समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • नाइजीरिया, अफ़्रीका में इस घातक बीमारी के हॉटस्पॉट में से एक है। अवगत करा दें कि पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजीरिया की राजधानी अबुजा (Abuja) है।

वैक्सीन एलायंस ‘गावी’

  • ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्यूनाइजेशन (GAVI) की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी।
  • यह एक वैश्विक स्वास्थ्य साझेदारी है।
  • इसकी स्थापना का उद्देश्य विश्व के सबसे गरीब देशों में रहने वाले बच्चों के लिए नए और सीमित पहुंच वाले टीकों तक समान पहुंच सुनिश्चित करना है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 भारतीय सेना को किस देश द्वारा निर्मित 24 इग्ला-एस मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम के साथ 100 मिसाइलों का पहला बैच प्राप्त हुआ है? -- रूस
 भारत के जैन आचार्य लोकेश मुनि को जनता की भलाई और मानवता में उनके योगदान के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?  -- गोल्ड वालंटियर सर्विस पुरस्कार से
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस अमेरिका पत्रिका के कवर पर छपने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं?  -- न्यूजवीक
 अप्रैल 2024 के दौरान एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है? -- किर्गिस्तान के बिश्केक में
 12 अप्रैल, 2024 को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने किस कार्यक्रम के तहत पहली पूर्व छात्र बैठक को संबोधित किया? -- प्रेरणा कार्यक्रम (Prerana Program)
 13 अप्रैल, 2024 को 79वें स्टाफ कोर्स का दीक्षांत समारोह कहाँ आयोजित किया गया? -- वेलिंगटन (तमिलनाडु)
 हाल ही में, प्लास्टिक ओवरशूट डे रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की गई है?  -- ईए अर्थ एक्शन (EA Earth Action)
 नाइजीरिया ने मेनिनजाइटिस के विरुद्ध कौन सी एक नई वैक्सीन विकसित की है?  -- ‘मेन5सीवी’ (Men5CV)
 14 अप्रैल, 2024 को कहाँ पर पहली फ़ायरफ़ॉक्स रोड टू हिमालय रेस आयोजित की गई? -- शिमला में
 किन भारतीय महिला पहलवानों ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में क्रमश: महिलाओं के 53 किग्रा. और 72 किग्रा. वर्ग में रजत पदक जीता? -- अंजू और हर्षिता ने
 15 अप्रैल, 2024 को किस थीम के साथ विश्व कला दिवस 2024 का आयोजन किया गया? -- 'अभिव्यक्ति का एक उद्यान: कला के माध्यम से समुदाय का संवर्धन'

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें