सामयिक - 09 April 2024

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग का डीप-डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम


राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) द्वारा 8-12 अप्रैल, 2024 के मध्य ‘साइबर सुरक्षित भारत’ (Cyber Surakshit Bharat) पहल के तहत 43वें डीप-डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम (Deep-Dive training programme) का आयोजन किया जा रहा है।

  • नई दिल्ली स्थित भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA) में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में असम, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCR) के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
  • ‘साइबर सुरक्षित भारत’ पहल का उद्देश्य साइबर अपराध के बारे में जागरूकता फैलाना और मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों (Chief Information Security Officers) और फ्रंटलाइन आईटी अधिकारियों (frontline IT officials) की क्षमता का निर्माण करना है।
  • इसे वर्ष 2018 में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा लॉन्च किया गया था।
  • मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों (CISO) का यह प्रशिक्षण सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत सरकार और उद्योग संघ के बीच अपनी तरह की पहली साझेदारी है।

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का TSAT-1A उपग्रह


टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने अपने सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन ऑप्टिकल उपग्रह 'टीसैट-1ए' (TSAT-1A) की अंतरिक्ष में सफल तैनाती की घोषणा की है।

  • इस उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा बैंडवैगन-1 मिशन के हिस्से के रूप में 7 अप्रैल, 2024 को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया।
  • टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) द्वारा TSAT-1A सैटेलाइट का निर्माण लैटिन अमेरिकी कंपनी 'सैटेलॉजिक इंक' (Satellogic Inc.) के सहयोग से किया गया है।
  • कर्नाटक में TASL के वेमागल सुविधा केंद्र में स्थित 'असेंबली, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग (AIT) प्लांट' में असेंबल किया गया यह उपग्रह भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
  • यह उपग्रह उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली ऑप्टिकल उपग्रह तस्वीरें प्रदान करने में सक्षम है ।
  • टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) टाटा संस की सहायक कंपनी है तथा यह भारत के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 8 अप्रैल, 2024 को एयर इंडिया ने ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशंस के प्रमुख के रूप में किसकी नियुक्ति की घोषणा की? -- जयराज शनमुगम
 8 अप्रैल, 2024 को एडटेक फर्म बायजू समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ‘आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड’ (AESL) ने किसे अपना प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया? -- दीपक मेहरोत्रा
 दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्युंडई मोटर्स और किआ कॉर्पोरेशन ने किस उद्देश्य से भारत की एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ हाल ही में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये? -- भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के स्थानीयकरण हेतु
 दक्षिण कोरिया का घरेलू स्तर पर निर्मित दूसरा जासूसी उपग्रह हाल ही में किस स्थान से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया है? -- फ्लोरिडा में जॉन. एफ. कैनेडी स्पेस सेंटर से
 केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग का पूर्णकालिक सदस्य किसे नियुक्त किया है? -- मनोज पांडा
 बेंगलुरु को दक्षिण भारत के लिए एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से एयर इंडिया ने किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं? -- बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL)
 कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने हाल ही में किस देश की नौसेना के साथ एक मास्टर शिपयार्ड रिपेयर एग्रीमेंट (MRSA) पर हस्ताक्षर किये हैं? -- अमेरिकी नौसेना
 किस देश के साथ भारत ने 8 अप्रैल, 2024 को व्यापार समझौते के लिए सातवें दौर की वार्ता शुरू की है? -- पेरू
 टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने किस प्रक्षेपण स्थल से अपने सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन ऑप्टिकल उपग्रह 'टीसैट-1ए' (TSAT-1A) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? -- अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से
 8 अप्रैल, 2024 को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने किसके सहयोग से राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख बाजारों को लक्षित करते हुए एक व्यापक जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम शुरू किया है?  -- खाद्य सुरक्षा विभाग, दिल्ली
 राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) द्वारा 8-12 अप्रैल, 2024 के मध्य 43वें डीप-डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कहां किया जा रहा है? -- भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA), नई दिल्ली

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें