सामयिक - 10 September 2021

सामयिक खबरें विज्ञान-प्रौद्योगिकी

बीसीजी वैक्सीन के 100 साल


मनुष्यों में तपेदिक (टीबी) के खिलाफ टीके बीसीजी यानी ‘बैसिलस कैलमेट-ग्यूरिन’ (Bacillus Calmette-Guerin) के पहली बार प्रयोग के सौ वर्ष पूरे हो गए हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: बीसीजी को दो फ्रांसीसी, अल्बर्ट कैलमेट (Albert Calmette) और केमिली ग्यूरिन (Camille Guerin) द्वारा विकसित किया गया था। मनुष्यों में इसका प्रयोग पहली बार 1921 में किया गया था।

  • वर्तमान में, बीसीजी टीबी की रोकथाम के लिए उपलब्ध एकमात्र लाइसेंस प्राप्त टीका है।
  • बीसीजी टीबी के गंभीर रूपों के खिलाफ मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है। यह किशोरों और वयस्कों में 0-80% तक प्रभावी है।
  • बीसीजी नवजात शिशुओं के श्वसन और जीवाणु संक्रमण, कुष्ठ और बुरुली अल्सर (Buruli’s ulcer) जैसे अन्य माइकोबैक्टीरियल रोगों से भी बचाता है।
  • भारत में, बीसीजी को पहली बार 1948 में सीमित पैमाने पर पेश किया गया था और यह 1962 में 'राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम' का एक हिस्सा बन गया। भारत ने 2025 तक एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में टीबी को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता की है।
  • टीबी 'माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस' (Mycobacterium tuberculosis) नामक जीवाणु के कारण होता है, जो लगभग 200 सदस्यों वाले ‘माइकोबैक्टीरियासी’ (Mycobacteriaceae) परिवार से संबंधित है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन की ‘वैश्विक तपेदिक (टीबी) रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में 10 मिलियन लोग टीबी से ग्रसित थे, जिनमें 1.4 मिलियन लोगों की मौत हुई। भारत में इन मामलों की संख्या वैश्विक मामलों की 27% थी।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

चीन का नया ऑनलाइन निजता कानून


चीन ने 20 अगस्त, 2021 को व्यावसायिक कम्पनियों को संवेदनशील निजी डेटा एकत्र करने से रोकने के उद्देश्य से एक व्यापक निजता कानून पारित किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: ज्ञात हो कि चीन इंटरनेट घोटालों, प्रकटीकरण (leaks) और कई प्रौद्योगिकी दिग्गज कम्पनियों द्वारा ग्राहकों की निजी जानकारी के दुरुपयोग की चिंताओं का सामना कर रहा है।

  • नए नियमों के तहत, निजी जानकारी का प्रबंधन करने वाली सरकारी और निजी कंपनियों को डेटा संग्रह को कम करने और उपयोगकर्ता की सहमति प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।
  • यह कंपनियों को ग्राहकों के खरीदारी इतिहास के आधार पर एक ही सेवा के लिए अलग-अलग मूल्य निर्धारित करने से रोकेगा।
  • अनुपालन करने में विफल रहने वाली कंपनियों पर 50 मिलियन युआन ( लगभग 7.6 मिलियन डॉलर) या कंपनी के वार्षिक कारोबार का 5% तक का जुर्माना लग सकता है।
  • गंभीर उल्लंघनकर्ता का व्यवसाय लाइसेंस जब्त किया जा सकता या व्यवसाय बंद किया जा सकता है।
  • यह कानून दुनिया के सबसे सख्त ऑनलाइन निजता सुरक्षा कानूनों में से एक यूरोपीय संघ के 'सामान्य डेटा संरक्षण विनियमन' के आधार पर तैयार किया गया है।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

सुगम्य शिक्षा के लिए नई पहल


7 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'शिक्षक पर्व' के उद्घाटन सम्मेलन के दौरान शिक्षकों और छात्रों को संबोधित किया और सुगम्य शिक्षा के लिए पांच नई पहल की शुरुआत की।

महत्वपूर्ण तथ्य: शिक्षा मंत्रालय शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान को मान्यता देने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को एक कदम आगे ले जाने के लिए 5 से 17 सितंबर , 2021 तक शिक्षक पर्व मना रहा है।

  • प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पांच पहलों की शुरुआत की, जिनमें 10,000 शब्दों का ‘भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश’, बोलने वाली किताबें (दृष्टिहीनों के लिए ऑडियोबुक), सीबीएसई का ‘स्कूल गुणवत्ता मूल्यांकन और प्रत्यायन ढांचा’ (School Quality Assessment and Accreditation Framework: SQAAF), 'निपुण भारत' के लिए 'निष्ठा' शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा स्कूल के विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों, दानदाताओं और सीएसआर योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए 'विद्यांजलि पोर्टल' शामिल हैं।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

पोषण वाटिका


आयुष मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से 7 सितंबर, 2021 को कुपोषण उन्मूलन के लिए 'पोषण वाटिका' के महत्व पर एक वेबिनार का आयोजन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: पोषण अभियान का उद्देश्य कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न मंत्रालयों के बीच अभिसरण (convergence) को प्रोत्साहित करना है।

  • पोषण वाटिका के तहत पौष्टिक और जड़ी-बूटियों के पौधारोपण से बाहरी निर्भरता कम होगी और समुदायों को उनकी पोषण सुरक्षा के लिए आत्मानिर्भर बनाया जाएगा।
  • आयुष मंत्रालय पोषण वाटिका की स्थापना के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 3,000 आंगनबाड़ियों के साथ सहयोग करेगा।
  • महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्याओं से निपटने के लिए सहजन (मोरिंगा), अमरूद, केला और तुलसी जैसे पौधे पोषण वाटिका में लगाए जायेंगे।
  • इससे गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन और औषधीय पौधों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना


केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने 27 अगस्त, 2021 को त्रिपुरा में नवनिर्मित 132/33/11 किलोवाट के मोहनपुर सब-स्टेशन का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: त्रिपुरा के लिए इस सब-स्टेशन का निर्माण पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) द्वारा 'पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना' (North Eastern Region Power System Improvement Project: NERPSIP) के तहत किया गया है।

  • पावरग्रिड विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक महारत्न केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम (CPSU) है।
  • NERPSIP भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना योजना है, जिसकी परिकल्पना देश के पूर्वोत्तर के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
  • NERPSIP छ: लाभार्थी पूर्वोत्तर राज्यों असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा के लिए पावरग्रिड के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है।
  • परियोजना का मुख्य उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता और पूर्वोत्तर क्षेत्र में अंतर-राज्यीय पारेषण (ट्रांसमिशन) और वितरण बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 यह भारतीय संस्थान औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में विभिन्न हितधारकों को जोड़कर ई-अपशिष्ट से निपटने के लिए 'ई-सोर्स' (e-Source) नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है। -- आईआईटी मद्रास
 5 सितंबर को किस बैंक ने महिला हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया? -- 'इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक' (Equitas Small Finance Bank)
 स्विस वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी 'आईक्यूएयर' (IQAir) के सहयोग से किसके द्वारा पहली बार 'रियलटाइम वायु प्रदूषण जोखिम कैलकुलेटर' विकसित किया गया है? -- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी)
 24 अगस्त को किसके द्वारा 'भारत-आईएसए ऊर्जा परिवर्तन संवाद 2021 संवाद' (India-ISA Energy Transition Dialogue 2021) का आयोजन किया गया? -- अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
 केंद्र सरकार ने नई दवाओं, सौंदर्य प्रसाधन और चिकित्सा उपकरण कानून बनाने/तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। इस आठ सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता करेंगे। -- भारत के औषध महानियंत्रक वी.जी. सोमानी
 भारत ने राष्ट्रीय स्तर के निर्धारित योगदान (Nationally determined contributions: NDC) के तहत अपने 2005 के स्तर पर 2030 तक 35 प्रतिशत के लक्ष्य के मुकाबले कितने प्रतिशत उत्सर्जन की कमी को पहले ही प्राप्त कर लिया है? -- 28 प्रतिशत

समसामयिकी प्रश्न सार-संक्षेप

‘हाउ द अर्थ गॉट इट्स ब्यूटी’ (How The Earth Got Its Beauty) पुस्तक


हाउ द अर्थ गॉट इट्स ब्यूटी’ (How the Earth Got Its Beauty) पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन है?

A
वीर सांघवी
B
अनुराधा रॉय
C
मोहम्मद थावर
D
सुधा मूर्ति
Right ans is D

समसामयिकी प्रश्न सार-संक्षेप

संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021’


अगस्त 2021 में किन देशों के बीच पहला संयुक्त नौसैनिक अभ्यास अल-मोहद अल-हिंदी 2021’ (AL- MOHED AL- HINDI 2021) आयोजित किया गया?

A
भारत और सऊदी अरब
B
भारत और संयुक्त अरब अमीरात
C
भारत और ओमान
D
भारत और ईरान
Right ans is A

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

सुरक्षित शहर सूचकांक 2021


इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा अगस्त 2021 में जारी 'सुरक्षित शहर सूचकांक 2021' के अनुसार कौन सा शहर दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर है?

A
वेलिंगटन
B
ऑकलैंड
C
कोपेनहेगन
D
लंदन
Right ans is C

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें