सामयिक - 11 April 2024

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

AICTE और सी-कैंप के मध्य समझौता


अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने 10 अप्रैल, 2024 को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म्स [Centre for Cellular And Molecular Platforms (C-CAMP)] के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • समझौते में चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान बढ़ाने जोर दिया गया है।
  • इस अवसर पर AICTE ने इंटर-इंस्टीट्यूशनल बायोमेडिकल इनोवेशन प्रोग्राम (IBIP) का शुभारंभ किया।
  • IBIP का उद्देश्य चिकित्सा और इंजीनियरिंग संस्थानों के बीच अंतःविषयी शिक्षा, अनुसंधान और नवाचारों को उत्प्रेरित करना है।
  • IBIP कार्यक्रम, सभी के लिए सुलभ, किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने तथा स्वास्थ्य और जीवन को बेहतर बनाने के लिए एआईसीटीई और सी-कैंप का एक सामूहिक प्रयास है।
  • आईबीआईपी के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए कम से कम 10 नवाचारों (Innovations) को विकसित करने के लिए 10 लाख रुपये की अनुदान सहायता भी प्रदान करेगा।

पीआईबी न्यूज अंतरराष्ट्रीय

इज़राइल की सी-डोम रक्षा प्रणाली


9 अप्रैल 2024 को इजराइली सेना ने पहली बार दक्षिणी शहर इलियट के पास देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक "संदिग्ध" लक्ष्य (Suspicious Target) के खिलाफ अपनी जहाज-आधारित रक्षा प्रणाली सी-डोम (C-DOM) को तैनात किया।

  • यह इज़राइल की आयरन डोम (Iron Dome) वायु रक्षा प्रणाली का एक नौसैन्य संस्करण है।
  • जर्मनी निर्मित युद्धपोतों पर स्थापित सी-डोम प्रणाली, आयरन डोम के समान इंटरसेप्टर का उपयोग करती है।
  • उल्लेखनीय है कि इजराइल द्वारा हमास-नियंत्रित गाजा पट्टी से दागे गए रॉकेटों को रोकने के लिए कई बार भूमि-आधारित वायु रक्षा प्रणाली ‘आयरन डोम’ का उपयोग किया गया है।
  • आयरन डोम का उपयोग रॉकेट, तोपखाने और मोर्टार के साथ-साथ विमान, हेलीकॉप्टर और मानव रहित हवाई वाहनों का मुकाबला करने के लिए किया जाता है।
  • यह छोटी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाला एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसमें एक रडार और तामिर (Tamir) इंटरसेप्टर मिसाइलें शामिल हैं।

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

IIT जोधपुर ने विकसित किया नैनोसेंसर


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर के शोधकर्ताओं ने एक नैनोसेंसर (Nanosensor) विकसित करने में कामयाबी हासिल की है।

  • यह नैनोसेंसर हमारे शरीर की विभिन्न कोशिकाओं को नियंत्रित करने वाले प्रोटीन के एक समूह साइटोकाइन्स (Cytokines) का शीघ्र ही पता लगा सकेगा ।
  • साइटोकाइन्स एक प्रकार का बायोमार्कर (Biomarkers) है, जिसका उपयोग बीमारियों के निदान और उनकी प्रगति की निगरानी के लिए किया जाता है ।
  • साइटोकाइन्स, ऊतक क्षति की मरम्मत, कैंसर के विकास का पता लगाने और प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
  • यह तकनीक सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी पर आधारित है और सरफेस एन्हांस्ड रमन स्कैटरिंग (SERS) नामक सिद्धांत पर कार्य करती है।

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

पीजोइलेक्ट्रिक बोन कंडक्शन हियरिंग इम्प्लांट


पुणे का कमांड हॉस्पिटल (दक्षिणी कमान) सफल पीजोइलेक्ट्रिक बोन कंडक्शन हियरिंग इम्प्लांट (Piezoelectric Bone Conduction Hearing Implants) करने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है।

  • हॉस्पिटल के कान, नाक और गला विभाग (ENT) के डाक्टरों द्वारा गंभीर जन्मजात श्रवण समस्याओं वाले 7 वर्षीय बच्चे और एक तरफा बहरेपन से पीड़ित एक वयस्क का प्रत्यारोपण किया गया।
  • यह प्रत्यारोपण विभागाध्यक्ष कर्नल (डॉ.) नीतू सिंह के मार्गदर्शन में न्यूरोटोलॉजिस्ट और इम्प्लांट सर्जन लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ.) राहुल कुरकुरे द्वारा किया गया।
  • पीज़ोइलेक्ट्रिक बोन कंडक्शन हियरिंग इम्प्लांट सिस्टम एक प्रत्यारोपण योग्य चिकित्सा उपकरण है, जिसे श्रवण हानि वाले व्यक्तियों की सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इसमें विद्युत घटकों की एक शृंखला होती है, जो रोगी के कान की हड्डियों (मध्य कान की छोटी हड्डियों) से जुड़ती है।
  • कमांड अस्पताल (दक्षिणी कमान) के ईएनटी विभाग को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के एक प्रमुख न्यूरोटोलॉजी केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 10 अप्रैल, 2024 को विश्व व्यापार संगठन ने 2024 के लिए व्यापार वृद्धि अनुमान को कितने प्रतिशत कर दिया है? -- 2.6%
 सफल पीजोइलेक्ट्रिक बोन कंडक्शन हियरिंग इम्प्लांट करने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है? -- कमांड हॉस्पिटल, पुणे
 विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की जाती है? -- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
 10 अप्रैल, 2024 को अप्रैल-जून 2024 सीज़न के लिए प्री-साइक्लोन अभ्यास किसके द्वारा आयोजित किया गया? -- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग
 10 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दो दिवसीय होम्योपैथी संगोष्ठी का उद्घाटन कहाँ पर किया? -- नई दिल्ली
 8 अप्रैल, 2024 को विज्ञान के सबसे पुराने रूसी संस्थान, इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी ऑफ द सदर्न सीज़ के साथ किसने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए?  -- लखनऊ विश्वविद्यालय ने
 10 अप्रैल, 2024 को किस संगठन के द्वारा 'विषय आधारित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024' जारी की गई? -- क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS)
 10 अप्रैल, 2024 को किसने खनन और खनिज प्रसंस्करण में अनुसंधान और नवाचार को आगे बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने के लिए एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया? -- केंद्रीय खान मंत्रालय ने
 10 अप्रैल, 2024 को खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड ने महत्वपूर्ण खनिजों हेतु तकनीकी और ज्ञान सहयोग के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?  -- CSIR के खनिज एवं सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान (IMMT) के साथ
 10 अप्रैल, 2024 को रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने कहाँ पर स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में भारतीय नौसेना के लिए फ्लीट सपोर्ट जहाजों की पहली स्टील कटिंग सेरेमनी की अध्यक्षता की। -- विशाखापत्तनम में

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें