सामयिक - 19 March 2024

पीआईबी न्यूज पर्यावरण

हाइड्रोजन एवं ईंधन सेल हेतु अंतरराष्ट्रीय साझेदारी (IPHE) की बैठक


18 मार्च, 2024 को नई दिल्ली में 'अर्थव्यवस्था में हाइड्रोजन और ईंधन सेल के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारी' (IPHE) की 41वीं संचालन समिति की बैठक की शुरुआत की गई। यह बैठक 22 मार्च, 2024 तक आयोजित की जानी है।

  • बैठक में आईपीएचई के उपाध्यक्ष नोए वैन हल्स्ट (Noe Van Hulst) ने भारत का एक आर्थिक महाशक्ति, वैश्विक अर्थव्यवस्था के इंजन तथा स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य को आकार देने में एक निर्णायक अभिकर्ता के रूप में उल्लेख किया।
  • 2003 में स्थापित 'इंटरनेशनल पार्टनरशिप फॉर हाइड्रोजन एंड फ्यूल सेल्स इन द इकोनॉमी' (IPHE) में भारत सहित 23 सदस्य देश तथा यूरोपीय आयोग [कुल 24 सदस्य] शामिल हैं।
  • इसका प्राथमिक उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हाइड्रोजन और ईंधन सेल प्रौद्योगिकियों के उपयोग को बढ़ावा देना है।
  • आईपीएचई संचालन समिति की द्विवार्षिक बैठकें सदस्य देशों, हितधारकों और निर्णय निर्माताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करती हैं।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ 18 मार्च, 2024 को कहाँ पर शुरू हुआ? -- भारत मंडपम, नई दिल्ली में
 मलयालम भाषा के किस प्रसिद्ध कवि को वर्ष 2023 के लिए सरस्वती सम्मान प्रदान किया जाएगा? -- कवि प्रभा वर्मा
 स्विस संगठन आईक्यू एयर (IQAir) की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे अधिक प्रदूषित शहर है?  -- बेगूसराय (बिहार)
 नई दिल्ली में 'इंटरनेशनल पार्टनरशिप फॉर हाइड्रोजन एंड फ्यूल सेल्स इन द इकोनॉमी' (IPHE) की 41वीं संचालन समिति की बैठक की शुरुआत कब की गई? -- 18 मार्च, 2024 को
 भारतीय थल सेना एवं सेशेल्स रक्षा बलों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘लामितिये’ (LAMITIYE) का 10वां संस्करण 18 मार्च, 2024 को कहाँ शुरू हुआ? -- सेशेल्स में
 18 मार्च, 2024 को किन दो देशों के मध्य द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) सैन्य अभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ-24’ शुरू हुआ? -- भारत एवं अमेरिका

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें