सामयिक - 20 March 2024

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष भारत वापस लाए गए


महात्मा बुद्ध और उनके शिष्यों अरहत सारिपुत्र और अरहत मौदगल्यायन के पवित्र अवशेष 19 मार्च, 2024 को थाईलैंड से भारत वापस लाए गए।

  • भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों के चार पवित्र पिपराहवा अवशेष भारत में संरक्षित हैं। इन पवित्र अवशेषों को 25 दिवसीय प्रदर्शनी के लिए थाईलैंड भेजा गया था।
  • थाईलैंड में इन पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी ने 4 मिलियन से अधिक भक्तों को आकर्षित किया।
  • इन अवशेषों को 23 फरवरी को बैंकॉक के सनम लुआंग मंडप में विशेष रूप से निर्मित मंडप में सार्वजनिक पूजा के लिए स्थापित किया गया था।
  • अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) के सहयोग से भारत के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित 'साझा विरासत, साझा मूल्य' नामक प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में इन अवशेषों ने बैंकॉक, चियांग माई, उबोन रतचथानी और क्राबी प्रांतों की यात्रा की।
  • यह यात्रा भारत और थाईलैंड के बीच एक प्रतीकात्मक सांस्कृतिक पुल का प्रतिनिधित्व करती है।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

NHAI द्वारा अब तक का सबसे बड़ा मुद्रीकरण


राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT) ने 889 किलोमीटर की कुल लंबाई वाले राष्ट्रीय राजमार्ग खंडों के लिए 'इनविट राउंड-3' (InvIT Round-3) के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के उद्यम मूल्य पर धन जुटाने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया है।

  • यह NHAI द्वारा अब तक का सबसे बड़ा मुद्रीकरण और भारतीय सड़क क्षेत्र के इतिहास के सबसे बड़े लेन-देन में से एक है।
  • अवगत करा दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का अवसंरचना निवेश ट्रस्ट [Infrastructure Investment Trust- InvIT] है।
  • 'इनविट राउंड-3' के माध्यम से इस मुद्रीकरण के लिए स्वीकृति पत्र (LOA) फरवरी 2024 में जारी किया गया था।
  • मुद्रीकरण के तीसरे चरण के संपन्न होने के साथ ही, इनविट के सभी तीनों चरणों का कुल मूल्य 26,125 करोड़ रुपये हो चुका है।
  • नवंबर 2021 से, एनएचएआई से 636 किमी. की कुल लंबाई वाली 8 संचालनरत सड़क परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT) ने मुद्रीकरण के पहले दो चरणों के माध्यम से संचयी रूप से लगभग 12,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट [National Highways Infra Trust (NHIT)], भारत सरकार की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (National Monetization Pipeline) का समर्थन करने के लिए वर्ष 2021 में स्थापित किया गया था।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

भारतीय नौसेना द्वारा आईआईटी खड़गपुर के साथ समझौता


भारतीय नौसेना तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर ने 19 मार्च, 2024 को नई दिल्ली स्थित नौसेना मुख्यालय में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।

  • यह समझौता प्रौद्योगिकी विकास, नवोन्मेषी समाधान और संयुक्त तौर पर अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
  • इस रणनीतिक सहयोग के तहत भारतीय नौसेना और आईआईटी खड़गपुर की टीमें संयुक्त अनुसंधान एवं विकास पहलों पर ध्यान केन्द्रित करेंगी।
  • इस समझौता ज्ञापन के लिये समन्वय का काम आईएनएस शिवाजी, लोनावाला द्वारा किया जाएगा।
  • दोनों के बीच यह जुड़ाव नवाचार एवं ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए अनुकूल परिवेश को बढ़ावा देते हुए शिक्षा क्षेत्र और सेना के बीच एक सांकेतिक संबंध स्थापित होने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल आईटीटीएफ विश्व रैंकिंग में किस स्थान पर पहुंच गए हैं? -- 34वें
 हाल ही में किस भारतीय खिलाडी को बिलियर्ड्स हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है? -- पंकज आडवाणी
 हाल ही में किसे रूस में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है? -- विनय कुमार
 हाल ही में "मुनाफा और गरीबी: जबरन श्रम का अर्थशास्त्र" नामक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई? -- अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा
 NHAI के किस निवेश ट्रस्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंडों के लिए 'इनविट राउंड-3' के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के उद्यम मूल्य पर धन जुटाने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया है।  -- राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT)
 18 मार्च, 2024 को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों ने किस स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (ELF) ऑपरेशन को पूरा किया? -- बापटला, आंध्र प्रदेश
 भारतीय नौसेना ने प्रौद्योगिकी विकास, नवोन्मेषी समाधान और संयुक्त अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने के लिये किसके साथ समझौता किया है? -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
 महात्मा बुद्ध और उनके शिष्यों- अरहत सारिपुत्र और अरहत मौदगल्यायन के पवित्र अवशेष किस देश में आयोजित प्रदर्शनी के पश्चात हाल ही में भारत वापस लाए गए? -- थाईलैंड
 “वैश्विक जलवायु की स्थिति 2023" नामक रिपोर्ट हाल ही में किस संगठन ने प्रकाशित की? -- विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO)

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें