सामयिक - 21 March 2024

पीआईबी न्यूज आर्थिक

ग्रिड-इंडिया को मिनीरत्न श्रेणी-I का दर्जा


ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (GRID-INDIA) ने मिनीरत्न श्रेणी-I केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSE) का दर्जा प्राप्त किया है।

  • भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा प्रदत्त यह मान्यता देश के विद्युत परिदृश्य में ग्रिड-इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है।
  • 2009 में स्थापित, ग्रिड-इंडिया के पास भारतीय विद्युत प्रणाली के त्रुटिहीन और निर्बाध संचालन की देखरेख करने और पारदेशीय विद्युत विनिमय सुगम बनाने का दायित्व है।
  • यह किफायती और कुशल थोक विद्युत बाजारों को सुगम बनाता है और निपटान प्रणालियों का प्रबंधन भी करता है।
  • ज्ञान-संचालित संगठन के रूप में ग्रिड-इंडिया विद्युत क्षेत्र की बदलती जरूरतों के अनुरूप भारत सरकार द्वारा सौंपे गए विविध कार्यों को पूरा करने के लिए समर्पित है।
  • 'मिनीरत्न' भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (PSU) की एक श्रेणी है। यह टैग इन कंपनियों को दी गई स्वायत्तता और संचालन संबंधी लचीलेपन के स्तर का प्रतीक है।
  • मिनीरत्न श्रेणी-I दर्जा उन्हीं केंद्रीय उद्यमों को दिया जाता है, जो बीते 3 वर्षों में लगातार लाभ में रहे हों, जिनका पूर्व-कर लाभ तीन वर्षों में से कम-से-कम किसी एक वर्ष में 30 करोड़ रुपये या उससे अधिक रहा हो और शुद्ध लाभ भी हुआ हो।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 18-20 मार्च, 2024 तक लोकतंत्र के लिए तीसरे शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया? -- दक्षिण कोरिया के सियोल में
 हाल ही में किस बोर्ड ने पेप्ट्रिस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और फाउंडेशन फॉर नेग्लेक्टेड डिजीज रिसर्च (FNDR), बेंगलुरु के साथ एक समझौता किया? -- प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (TDB)
 हाल ही में किस कंपनी ने मिनीरत्न श्रेणी-I केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSE) का दर्जा प्राप्त किया है? -- ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (GRID-INDIA)
 चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 17 मार्च तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.88% बढ़कर कितने रुपये से अधिक रहा है? -- 18.90 लाख करोड़
 किसानों को नई तकनीक प्रदान करने तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने किस कृषि-रसायन कंपनी के साथ 19 मार्च, 2024 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- धानुका एग्रीटेक लिमिटेड
 इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशंस यूनियन (ITU) तथा यूनाइटेड नेशंस इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग एंड रिसर्च (UNITAR) की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में कितना टन "ई-कचरा" उत्पन्न हुआ? -- लगभग 62 मिलियन टन
 20 मार्च, 2024 को जारी 143 देशों के वैश्विक प्रसन्नता सूचकांक में भारत किस स्थान पर है? -- 126वें
 20 मार्च, 2024 को युद्धक टैंक के लिए पहले स्वदेश निर्मित इंजन का सफल परीक्षण कहां किया गया? -- मैसूरु

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें