सामयिक - 22 January 2022

सामयिक खबरें पर्यावरण

ईस्टर्न स्वैम्प डीयर की संख्या में कमी


काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में अतिसंवेदनशील (vulnerable) ‘ईस्टर्न स्वैम्प डीयर’ (eastern swamp deer) की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। ईस्टर्न स्वैम्प डीयर दक्षिण एशिया में अन्य स्थानों पर विलुप्त हो चुके हैं।

(Image Source: https:// twitter.com/van_vihar)

महत्वपूर्ण तथ्य: वर्ष 2019 और वर्ष 2020 में आई दो विनाशकारी बाढ़ के कारण इनकी आबादी घटकर 868 हो गई है, जो 2018 में 907 थी।

  • हालांकि इसका सकारात्मक पक्ष यह है कि ईस्टर्न स्वैम्प डीयर अब काजीरंगा के अलावा ओरंग नेशनल पार्क और लाओखोवा-बुराचापोरी वन्यजीव अभयारण्यों जैसे अन्य क्षेत्रों में भी चले गए हैं।
  • भारतीय उपमहाद्वीप में दलदली हिरणों (स्वैम्प डीयर) की तीन उप-प्रजातियां पाई जाती हैं। वेस्टर्न स्वैम्प डीयर (Rucervus duvaucelii) नेपाल में पाया जाता है, साउदर्न स्वैम्प डीयर (Rucervus duvaucelii branderi) मध्य और उत्तर भारत में पाया जाता है और ईस्टर्न स्वैम्प डीयर (Rucervus duvaucelii ranjitsinhi) काजीरंगा और दुधवा राष्ट्रीय उद्यानों में पाया जाता है।
  • स्वैम्प डीयर को आईयूसीएन में 'अतिसंवेदनशील' (vulnerable), CITES के परिशिष्ट I में और भारत के 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची I के तहत सूचीबद्ध किया गया है।

सामयिक खबरें विज्ञान-प्रौद्योगिकी

माइक्रोसॉफ्ट ने की गेमिंग कंपनी एक्टिविजन ब्लिजार्ड का अधिग्रहण करने की घोषणा


माइक्रोसॉफ्ट ने 18 जनवरी, 2022 को 68.7 बिलियन डॉलर में गेमिंग कंपनी ‘एक्टिविजन ब्लिजार्ड’ (Activision Blizzard) का अधिग्रहण करने की घोषणा की।

महहत्वपूर्ण तथ्य: इसके साथ ही, माइक्रोसॉफ्ट राजस्व के हिसाब से 'टेनसेंट' (Tencent) और 'सोनी' (Sony) के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी बन जाएगी।

  • अधिग्रहण को माइक्रोसॉफ्ट के 'मेटावर्स' (metaverse) के लिए एक प्रमुख कदम के रूप में भी देखा जा रहा है।

मेटावर्स में कंपनियों का प्रवेश: दुनिया भर में अधिकांश सॉफ्टवेयर और सोशल मीडिया समूह के लिए, मेटावर्स इंटरनेट के विकास में अगला कदम है।

  • मेटावर्स एक आभासी दुनिया है, जहां लोगों के वर्चुअल अवतार या ऑनलाइन पहचान आपस में इंटरैक्ट (interact) कर सकते हैं।
  • इसका मतलब यह है कि इंटरनेट पर केवल ऑनलाइन सामग्री (कंटेंट) देखने या सुनने के बजाय, लोग वर्चुअल दुनिया में, दूसरों के लिए रियलटाइम में कंटेंट तैयार सकते हैं और इसका अनुभव भी कर सकते हैं।
  • इसके पहले और प्रमुख अनुप्रयोगों में से एक 'गेमिंग' होगा। उदाहरण के लिए, गेम्स में खिलाड़ी इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के अन्य हिस्सों के खिलाड़ियों के साथ टीम बना सकते हैं, जो अधिक इंटरैक्टिव होंगे।

सामयिक खबरें विज्ञान-प्रौद्योगिकी

रोगाणुरोधी प्रतिरोध पर वैश्विक अनुसंधान रिपोर्ट


20 जनवरी, 2022 को 'द लैंसेट' में रोगाणुरोधी प्रतिरोध पर वैश्विक अनुसंधान रिपोर्ट (Global Research on Antimicrobial Resistance report) प्रकाशित की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस रिपोर्ट में 2019 में रोगाणुरोधी प्रतिरोध के वैश्विक प्रभाव का एक व्यापक अनुमान प्रकाशित किया गया है, जिसमें 204 देशों और क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

  • लैंसेट ने पाया है कि 2019 में रोगाणुरोधी प्रतिरोध (Antimicrobial Resistance: AMR) के प्रत्यक्ष परिणाम के रूप में 12.7 लाख लोगों की मृत्यु हुई।
  • AMR अब दुनिया भर में मौत का एक प्रमुख कारण है, जो एचआईवी / एड्स या मलेरिया से अधिक है।
  • 2019 में एचआईवी/एड्स और मलेरिया से क्रमश: 8.6 लाख और 6.4 लाख मौतें होने का अनुमान लगाया गया था।
  • अध्ययन किए गए 23 रोगजनकों में से, छ: में दवा प्रतिरोध (ई कोलाई, एस ऑरियस, के न्यूमोनिया, एस न्यूमोनिया, ए बॉमनी, और पी एरुगिनोसा) सीधे 9.29 लाख मौतों का कारण बना और 3.57 मिलियन मौतों से जुड़ा था।
  • एक रोगजनक-दवा संयोजन 'मेथिसिलिन-रेसिस्टेंट स्टैफिलोकोकस ऑरियस'(MRSA) सीधे तौर पर 1 लाख से अधिक मौतों का कारण बना।
  • एंटीबायोटिक दवाओं के दो वर्गों 'फ्लोरोक्विनोलोन' (fluoroquinolones) और 'बीटा-लैक्टम एंटीबायोटिक्स' (beta-lactam antibiotics) को अक्सर गंभीर संक्रमणों के खिलाफ सुरक्षा की अग्रिम पंक्ति माना जाता है। 'इन दवाओं के प्रति प्रतिरोध' AMR के कारण होने वाली 70% से अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

हूती विद्रोही


17 जनवरी, 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में एक तेल डिपो पर तीन पेट्रोलियम टैंकरों पर संदिग्ध ड्रोन हमले में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी मारे गए और दो भारतीयों सहित छ: अन्य लोग घायल हो गए।इस हमले की जिम्मेदारी ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) ने ली है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यमन लाल सागर और अदन की खाड़ी के जंक्शन पर स्थित है।

  • यमन सात साल से अधिक समय से गृहयुद्ध से तबाह हो गया है और राजधानी सना सहित देश के पश्चिमी हिस्से पर हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है।
  • युद्ध में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कई राष्ट्र शामिल हैं, और अबू धाबी में हमला उन कई संघर्षों को उजागर करता है, जो समग्र रूप से यमन और व्यापक क्षेत्र में चल रहे हैं।
  • हूती 'जैदी शिया संप्रदाय' से संबंधित एक बड़ा कबीला है, जिसकी जड़ें यमन के उत्तर-पश्चिमी 'सादा' प्रांत (Saada province) में हैं। यमन की आबादी का करीब 35 फीसदी 'जैदी' (Zaidis) आबादी हैं।
  • 1990 के दशक में हुसैन बदरुद्दीन अल-हूती द्वारा हूती समूह की स्थापना की गई थी। 2004 में यमन के सैनिकों द्वारा हुसैन को मारने के बाद, उनके भाई अब्दुल मलिक ने इसकी कमान संभाली।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

नुसंतारा होगी इंडोनेशिया की नई राजधानी


इंडोनेशिया ने 18 जनवरी, 2022 को जकार्ता की जगह बोर्नियो द्वीप के पूर्व में स्थित पूर्वी कालीमंतन (East Kalimantan) को अपनी राजधानी बनाने हेतु एक विधेयक पारित किया। देश की नई राजधानी को 'नुसंतारा' (Nusantara) कहा जाएगा, जिसका अर्थ जावा भाषा में 'द्वीपसमूह' (archipelago) है।

महत्वपूर्ण तथ्य: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सबसे पहले 2019 में राजधानी को जकार्ता से स्थानांतरित करने की योजना की घोषणा की थी।

  • 'पूर्वी कालीमंतन' इंडोनेशिया, मलेशिया और ब्रुनेई द्वारा साझा किए गए बोर्नियो द्वीप के पूर्वी हिस्से में जकार्ता से 2,300 किलोमीटर दूर है।

राजधानी परिवर्तन का कारण: जकार्ता में बढ़ता प्रदूषण और अन्य पर्यावरणीय मुद्दे; जकार्ता में बढ़ती जनसंख्या; वित्तीय असमानता।

  • इसके अलावा, यह आशंका जताई जा रही है कि जकार्ता शहर के कई हिस्से 2050 तक पानी में डूब सकते हैं, क्योंकि इंडोनेशिया बाढ़ के प्रति अतिसंवेदनशील है और जकार्ता कई नदियों से भी घिरा हुआ है।

राजधानी बदलने वाले अन्य देश: म्यांमार ने 2005 में अपनी राजधानी को रंगून से 'नेपिडॉ' (Naypyidaw) स्थानांतरित कर दिया था।

  • 1960 में, ब्राजील ने अपनी राजधानी को रियो डी जनेरियो से बदलकर 'ब्रासीलिया' कर दिया
  • नाइजीरिया ने भी 1991 में देश की राजधानी को लागोस से बदलकर 'अबुजा' कर दिया था।
  • 1997 में, कजाकिस्तान ने अपनी राजधानी को अल्माटी से 'अस्ताना' स्थानांतरित कर दिया था। पूर्व राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के सम्मान में अस्ताना का नाम बदलकर 2019 में 'नूर-सुल्तान' कर दिया गया।

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

कटरोल हिल फॉल्ट


अवसादी नमूनों पर आधारित एक अध्ययन से पता चला है कि पिछले 30,000 वर्षों में अधिक तीव्रता वाली भूकंप की घटनाओं के चलते गुजरात स्थित कच्छ क्षेत्र में ‘कटरोल हिल फॉल्ट’ (Katrol Hill Fault) के भूदृश्य में असाधारण बदलाव आया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: कच्छ क्षेत्र में भूकंपीयता अत्यधिक जटिल है क्योंकि यह कई पूर्व-पश्चिम ट्रेंडिंग फॉल्ट लाइनों के रूप में विभिन्न भूकंपीय स्रोतों की विशेषता है, जो भूकंप पैदा करने वाले अंतरालों पर लगातार संचित विवर्तनिक तनावों (tectonic stresses) को पैदा करते हैं।

  • 2001 के विनाशकारी भुज भूकंप की घटना के बाद से भूकंप की रियलटाइम निगरानी से संकेत मिलता है कि इस क्षेत्र में अधिकांश फॉल्ट, जैसे- कच्छ मेनलैंड फॉल्ट, दक्षिणी वागड फॉल्ट, गेडी फॉल्ट और आइलैंड बेल्ट फॉल्ट भूकंपीय रूप से सक्रिय हैं।
  • चूंकि, कटरोल हिल फॉल्ट जैसे अन्य फॉल्ट के साथ भूकंपीय गतिविधि स्पष्ट नहीं है, इस प्रकार इस कारण इस वजह से क्षेत्र में भूकंपीय खतरे के आकलन और शमन का कार्य वैज्ञानिक रूप से एक जटिल प्रक्रिया हो जाता है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 किस बॉलीवुड अभिनेत्री को 'डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2021' द्वारा टेलीविजन सीरीज 'आर्या 2' में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवॉर्ड' (International Association of Working Women Award) से सम्मानित किया गया है? -- सुष्मिता सेन
 भारत की किस महिला बल्लेबाज को 2021 में टी-20 प्रारूप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 19 जनवरी को 'आईसीसी टी-20 महिला टीम ऑफ द ईयर 2021' में चुना गया है?  -- स्मृति मंधाना
 निवेशकों को प्रतिभूति बाजार के बारे में सटीक ज्ञान के साथ सक्षम करने के उद्देश्य से भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 19 जनवरी को निवेशक शिक्षा पर इस नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। -- Saa₹thi
 दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय के तहत इस मिनी रत्न श्रेणी -1 कंपनी ने एसडीएमसी के समर्थन से 20 जनवरी को दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में साउथ एक्सटेंशन में पहला ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किया। -- टीसीआईएल (TCIL)
 गृह मंत्रालय के साइबर और सूचना सुरक्षा प्रभाग के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) किस नाम से विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से लगातार अंतराल पर जनता को साइबर सुरक्षा सुझाव प्रदान करके जन जागरूकता फैला रहा है? -- साइबर दोस्त
 दिल्ली सरकार ने 19 जनवरी को शहर में ऋण पर इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 5% ब्याज सबवेंशन प्रदान करने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए?  -- कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड


भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर किस देश को बेचने का करार किया है?

A
ऑस्ट्रेलिया
B
कनाडा
C
मॉरीशस
D
श्रीलंका
Right ans is C

Explanation :

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited, HAL) ने मॉरीशस सरकार के साथ उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH Mk III) के निर्यात के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका इस्तेमाल मॉरीशस पुलिस बल करेंगे। मॉरीशस सरकार पहले से ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड निर्मित एएलएच और डीओ-228 विमान संचालित कर रही है।

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस


मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस की दुनिया की 13 नेताओं की सूची में किसे लोकप्रिय नेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

A
जो बाइडन
B
जस्टिन ट्रुडो
C
स्कॉट मॉरिसन
D
नरेंद्र मोदी
Right ans is D

Explanation :

मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस कीविश्व के 13 नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का स्थान छठा है और उन्हें 43 फीसदी रेटिंग मिली है। बाइडन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रुडो का नाम है, उन्हें भी 43 फीसदी रेटिंग मिली है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन को 41 फीसदी रेटिंग मिली है। दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। पसंदीदा नेताओं की सूची में करीब 71 फीसदी रेटिंग के साथ उनका नाम सबसे ऊपर है।

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना


मॉरीशस गवर्नमेंट ने मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना में भारत के समर्थन को लेकर एक स्टेशन का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?

A
सुभाष चन्द्र बोस
B
अरविंद घोष
C
जवाहर लाल नेहरू
D
महात्मा गांधी
Right ans is D

Explanation :

मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ ने कहा कि मॉरीशस सरकार ने मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के लिए भारत के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करने के लिए देश के प्रमुख मेट्रो स्टेशनों में से एक का नाम महात्मा गांधी स्टेशन रखने का फैसला किया है। जगन्नाथ ने कहा, "मुझे आपको यह सूचित करने का सौभाग्य मिला है कि मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के लिए भारत ने जो समर्थन किया है हम उसके लिए आभारी हैं और आभार व्यक्त करने के लिए, मेरी सरकार ने एक प्रमुख मेट्रो स्टेशन का नाम महात्मा गांधी स्टेशन रखने का फैसला किया है।"

समसामयिकी प्रश्न विज्ञान प्रौद्योगिकी

एस-बैंड स्पेक्ट्रम


S-बैंड स्पेक्ट्रम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. एस-बैंड स्पेक्ट्रम, जो देवास-इसरो सौदे का हिस्सा है, मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिये उपयोग होने के साथ-साथ रुपए के मामले में भी बेहद मूल्यवान है।
  2. इस आवृत्ति (यानी 2.5 Ghz बैंड) का उपयोग विश्व स्तर पर फोर्थ जनरेशन की तकनीकों जैसे वाईमैक्स और लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (LTE) का उपयोग करके मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएँ प्रदान करने हेतु किया जाता है।
  3. यह आवृत्ति बैंड अद्वितीय है क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में स्पेक्ट्रम (190 मेगाहर्ट्ज) है, जिसे मोबाइल सेवाओं के लिये उपयोग किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3
Right ans is D

Explanation :

देवास मल्टीमीडिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि कंपनी को बंद करने के आदेश को खारिज किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को बंद करने के आदेश को बनाए रखा है और देवास की याचिका खारिज कर दी है। देवास मल्टीमीडिया और एंट्रिक्स कॉरपोरेशन के बीच साल 2005 में सैटेलाइट सेवा से जुड़ी एक डील हुई थी। इसे 2011 में रद्द कर दिया गया था, क्योंकि इसमें फर्जीवाड़े का पता चला था।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

कोपल टॉय क्लस्टर


हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहला खिलौना निर्माण “कोपल टॉय क्लस्टर” बनाने की घोषणा की है?

A
कर्नाटक
B
मध्य प्रदेश
C
झारखंड
D
महाराष्ट्र
Right ans is D

Explanation :

देश का पहला खिलौना क्लस्टर (India's first toy manufacturing cluster) कर्नाटक में बनेगा। यह बेंगलुरु से 365 किमी दूर स्थित कोप्पल जिले के भानापुर गांव में बनेगा। इसका निर्माण इसी साल दिसंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

भारत में प्रेस की स्वतंत्रता


भारत में प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय कानूनी प्रणाली द्वारा स्पष्ट रूप से संरक्षित नहीं है, लेकिन यह संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) के तहत संरक्षित है।
  2. रोमेश थापर बनाम मद्रास राज्य, 1950 में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता सभी लोकतांत्रिक संगठनों की नींव है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Right ans is C

Explanation :

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर में कश्मीर प्रेस क्लब (केपीसी) के बंद होने से बहुत दु:खी है। उसने कहा, ''एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया 17 जनवरी, 2022 को जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा कश्मीर प्रेस क्लब को बंद किये जाने से अत्यंत दु:खी है। एडिटर्स गिल्ड की स्थापना वर्ष 1978 में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने और समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के संपादकीय नेतृत्व के मानकों को बढ़ाने के दोहरे उद्देश्यों के साथ की गई थी।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग


राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की स्थापना वर्ष 2013 में NCSK अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के अनुसार सरकार को सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिये विशिष्ट कार्यक्रमों के संबंध में यह अपनी सिफारिशें देने के लिये की गई थी।
  2. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अधिनियम 29 फरवरी, 2014 से प्रभावी नहीं रहा। उसके बाद एनसीएसके के कार्यकाल को समय-समय पर प्रस्तावों के माध्यम से एक गैर-सांविधिक संस्था के रूप में बढ़ाया गया है।
  3. सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिये विशिष्ट कार्यक्रमों के संबंध में यह सरकार को अपनी सिफारिशें देता है, सफाई कर्मचारियों के लिए मौजूदा कल्याण कार्यक्रमों का अध्ययन और मूल्यांकन करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 3
B
1 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3
Right ans is A

Explanation :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) के कार्यकाल को 31.3.2022 से आगे तीन साल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की स्थापना वर्ष 1993 में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के अनुसार शुरू में 31.3.1997 तक की अवधि के लिए की गई थी। बाद में अधिनियम की वैधता को शुरू में 31.03.2002 तक और उसके बाद 29.2.2004 तक बढ़ा दिया गया था। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) अधिनियम 29.2.2004 से प्रभावी नहीं रहा। उसके बाद एनसीएसके के कार्यकाल को समय-समय पर प्रस्तावों के माध्यम से एक गैर-सांविधिक संस्था के रूप में बढ़ाया गया है। वर्तमान आयोग का कार्यकाल 31.03.2022 तक है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. दल-बदल विरोधी कानून के तहत, किसी सांसद या विधायक की निर्हरता / अयोग्यता के विषय में फैसला करने की शक्ति विधायिका के पीठासीन अधिकारी के पास होती है।
  2. सदन के सदस्य कुछ परिस्थितियों में निरर्हता के जोखिम के बिना अपनी पार्टी बदल सकते सकते हैं।
  3. इस विधान में किसी दल के द्वारा किसी अन्य दल में विलय करने करने की अनुमति दी गयी है बशर्ते कि उसके कम से कम एक-तिहाई विधायक विलय के पक्ष में हों।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 3
B
1 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3
Right ans is C

Explanation :

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही सरगर्मी बढ़ गई है। सत्ताधारी बीजेपी से पलायन शुरू हो गया है। अब तक 15 से ज्यादा विधायक और मंत्री बीजेपी छोड़ चुके हैं। इस घटनाक्रम ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मुश्किलें बढ़ा दी है। नेताओं के पार्टी बदलने पर रोक लगाने के मकसद से एक दल बदल विरोधी कानून है।

समसामयिकी प्रश्न सार-संक्षेप

तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2020


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल में 'तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2020' की घोषणा की। इन पुरस्कारों में उत्तर क्षेत्र से किसे सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में सम्मानित किया गया?

A
देहारादून
B
बुलंदशहर
C
अमृतसर
D
मुजफ्फरनगर
Right ans is D

समसामयिकी प्रश्न पर्यावरण

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर


हाल में 'गुलाबो' नाम की भारत की सबसे बुजुर्ग मादा स्लॉथ बीयर (sloth bear) की वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघरमें मौत हो गई। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघरकहाँ स्थित है?

A
जयपुर
B
गुवाहाटी
C
भोपाल
D
पटना
Right ans is C

समसामयिकी प्रश्न आर्थिकी

परिधान निर्यात संवर्धन परिषद


नरेंद्र कुमार गोयनका को हाल में भारत में परिधान निर्यातकों का आधिकारिक निकाय 'परिधान निर्यात संवर्धन परिषद' (AEPC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। AEPC किस केंद्रीय मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है?

A
वस्त्र मंत्रालय
B
वाणिज्य मंत्रालय
C
वित्त मंत्रालय
D
विदेश मंत्रालय
Right ans is A

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें