सामयिक - 23 March 2024

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

भूटान को 10 हजार करोड़ रुपये की वित्‍तीय सहायता


भारत, भूटान को अगले 5 वर्षों में 10 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च, 2024 को भूटान की राजधानी थिम्फू में यह घोषणा की।

  • भारत और भूटान दोनों देश आपसी सम्पर्क, आधारभूत अवसंरचना, व्यापार और ऊर्जा, उद्योग क्षेत्रों में अधिक सहयोग की संभावनाओं की खोज करेंगे।
  • दोनों देशों के बीच ऊर्जा, व्यापार, डिजिटल कनेक्टिविटी, अंतरिक्ष और कृषि क्षेत्र में समझौतों और रेल संपर्क संबंधी समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए।
  • इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थिम्फू में भारत सरकार की सहायता से बने अत्याधुनिक अस्पताल ग्यालत्सुएन जेटसन पेमा मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 तीसरी भारतीय ओपन जंप प्रतियोगिता में महिलाओं की लंबी कूद में स्वर्ण पदक किसने जीता? -- केरल की नयना जेम्स ने
 किस भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने 21 मार्च, 2024 को डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत 2024 टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता? -- जी. साथियान
 'अर्थव्यवस्था में हाइड्रोजन और ईंधन सेल के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारी' (IPHE) की 41वीं संचालन समिति की बैठक कहां आयोजित की गई? -- नई दिल्ली
 पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने 22 मार्च, 2024 को कहां ब्लू इकोनॉमी पाथवेज स्टडी रिपोर्ट की स्थिति पर एक परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया?  --  नई दिल्ली में
 किस राज्य ने 22 मार्च, 2024 को अपना 112वां स्थापना दिवस मनाया? -- बिहार
 भारत और मॉरिटानिया के बीच पहला विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) 21 मार्च, 2024 को कहां आयोजित किया गया? -- मॉरिटानिया की राजधानी नौआकचॉट में
 अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ ने किस देश को अपने डिजिटल इनोवेशन बोर्ड का सह-अध्यक्ष चुना है? -- भारत
 भारत ने किस देश को अगले 5 वर्षों में 10 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की? -- भूटान
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया गया? -- भूटान

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें