सामयिक - 25 January 2022

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

विराट, दारमी और हीना


विराट, दारमी और हीना को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए 15 जनवरी, 2022 को सेना दिवस के अवसर पर 'थल सेनाध्यक्ष प्रशंसा पत्र' (Chief of the Army Staff Commendation) से सम्मानित किया गया।

(Image Source: https://www.thehindu.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: 'विराट' भारत के राष्ट्रपति के अंगरक्षक के साथ एक घोड़ा है, जबकि दारमी और हीना भारतीय सेना के कुत्ते हैं।

  • 'विराट' एक हनोवेरियन (Hanoverian) नस्ल का घोडा है, जिसे 12 सितंबर, 2000 को राष्ट्रपति के अंगरक्षक के लिए जारी किया गया था।
  • 'विराट' ने एक दशक से अधिक समय तक कमांडेंट के चार्जर के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन किया और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों सहित दर्शकों को अपनी शिष्टता और आत्मविश्वास के साथ मंत्रमुग्ध किया है।
  • सेना के पास आठ अलग-अलग कौशल वाले कुत्ते हैं, जिनमें खोजी (tracker), रखवाली करना (guard), खदान का पता लगाना, विस्फोटक का पता लगाना, पैदल सेना गश्त, हिमस्खलन बचाव अभियान, खोज और बचाव (search and rescue), हमला और मादक पदार्थों का पता लगाना शामिल है।
  • 25 अप्रैल, 2021 को सियाचिन ग्लेशियर पर एक पोस्ट पर खोज और बचाव अभियान के लिए 'दारमी' को सेवा में लगाया गया था।
  • हीना एक 'लैब्राडोर रिट्रीवर' (Labrador retriever) नस्ल का पांच साल का खोजी कुत्ता है। यह अत्यधिक वफादार, सम-स्वभाव वाला, चतुर, आज्ञाकारी और असाधारण रूप से विश्वसनीय है।
  • फरवरी 2021 में, एक घुसपैठिए के सफाए के बाद हीना कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक व्यापक तलाशी अभियान का हिस्सा था।

सामयिक खबरें अंतर्राष्ट्रीय

भारत-मॉरीशस संबंध


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने 20 जनवरी, 2022 को मॉरीशस में भारत की सहायता प्राप्त सामाजिक आवास इकाइयों की परियोजना का संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम में उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: दोनों नेताओं ने इस अवसर पर मॉरीशस में सिविल सर्विस कॉलेज और भारतीय विकास सहायता के तहत चलाई जा रही 8 मेगावाट सोलर पीवी फार्म परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया।

  • 8 मेगावाट सौर पीवी फार्म परियोजना के तहत सालाना लगभग 14 गीगावाट हरित ऊर्जा के उत्पादन के लिए 25,000 पीवी सेल की स्थापना की गयी है। इस परियोजना से लगभग 10,000 मॉरीशस परिवारों को बिजली की आपूर्ति की जायेगी तथा हर साल 13,000 टन कार्बन डाईआक्साइड उत्सर्जन में कमी आयेगी।
  • मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भारत से मॉरीशस को 190 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता (लाइन ऑफ क्रेडिट देने) पर समझौता और लघु विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर समझौता ज्ञापन का भी आदान-प्रदान किया गया।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज


आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) ने 18 जनवरी, 2022 को 'स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज' (Streets for People Challenge) के ग्यारह विजेता शहरों की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: औरंगाबाद, बेंगलुरू, गुरुग्राम, कोच्चि, कोहिमा, नागपुर, पिंपरी चिंचवाड़, पुणे, उदयपुर, उज्जैन और विजयवाड़ा को उनकी पायलट परियोजनाओं के आधार पर चुना गया है।

  • इन शहरों को उनके प्रस्तावों को विस्तारित करने के लिए 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  • 'स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज' आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के स्मार्ट सिटीज मिशन की एक पहल है, जो शहरों को त्वरित उपायों के माध्यम से चलने के अनुकूल सड़कों को बनाने के लिए प्रेरित करती है। इसे 2020 में लॉन्च किया गया था।
  • इस चैलेंज का आयोजन परिवहन और विकास नीति संस्थान के भारत कार्यक्रम (आईटीडीपी इंडिया) से तकनीकी सहायता के माध्यम से किया गया है।
  • मंत्रालय ने 'इंडिया साइकिल्स4चेंज' और 'स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंजेज' के सीजन-2 का भी शुभारम्भ किया।

सामयिक खबरें राष्ट्रीय

नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज


आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) ने 18 जनवरी, 2022 को 'नेचरिंग नेबरहुड चैलेंज' (Nurturing Neighbourhoods Challenge) के प्रायोगिक (पायलट) चरण के 10 विजेता शहरों की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: विजेताओं में बेंगलुरू भी शामिल है, जिसने बच्चों के लिए विशिष्ट डिजाइन मानकों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र की सुरक्षा में सुधार किया है।

  • हुबली-धारवाड़ ने गर्भवती महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन के अनुभव में सुधार करते हुए साझा प्राम सेवा (pram service) शुरू की और 100 बस रैपिड ट्रांजिट बसों में बैठने की प्राथमिकता दी।
  • जबलपुर, इंदौर, काकीनाडा, कोच्चि, कोहिमा, राउरकेला, वडोदरा और वारंगल को भी पायलट चरण के विजेताओं के रूप में चुना गया।
  • 'नर्चिंग नेबरहुड चैलेंज' आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के स्मार्ट सिटीज मिशन की एक 3 साल की पहल है, जो बर्नार्ड वैन लीयर फाउंडेशन (BvLF) और तकनीकी साझेदार वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (WRI), भारत के सहयोग से शुरू की गई है।
  • इसे नवंबर 2020 में शुरू किया गया था और इसमें 25 शहरों की 70 पायलट परियोजनाएं शामिल थी।
  • इसका उद्देश्य भारतीय शहरों और उनके भागीदारों के साथ काम करना है और सार्वजनिक स्थलों, परिवहन, पड़ोस की योजना, शुरुआती बचपन सेवाओं और सुविधाओं तक पहुंच में सुधार के तरीकों को बढ़ाना है।
  • इसका उद्देश्य भारतीय शहरों की योजना और प्रबंधन में शुरुआती बचपन (0-5 वर्ष के बच्चों) के विकास पर ध्यान केंद्रित करना भी है।

पीआईबी न्यूज अंतरराष्ट्रीय

भारत-इजरायल औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास और तकनीकी नवाचार कोष


भारत और इजराइल के विशेषज्ञों ने अपनी 8वीं प्रबंध निकाय की बैठक में 'भारत-इजराइल औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास तथा प्रौद्योगिकी नवाचार कोष (India-Israel Industrial R&D and Technological Innovation Fund: I4F) के दायरे को व्यापक बनाने के बारे में विचार-विमर्श किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: उन्होंने 5.5 मिलियन डॉलर की 3 संयुक्त अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी और एक व्यापक भारत-इजरायल सहयोगी इकोसिस्टम का सृजन करने के उपायों का सुझाव दिया।

  • भारत-इजराइल औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास और तकनीकी नवाचार कोष (I4F), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार और इजराइल इनोवेशन अथॉरिटी, इजराइल सरकार के बीच एक सहयोग है।
  • इसका उद्देश्य सहमति प्राप्त क्षेत्रों में चुनौतियों का समाधान करने के लिए भारत और इजराइल की कंपनियों के बीच संयुक्त औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देना, सुविधा प्रदान करना और समर्थन करना है, जिससे दोनों देशों को लाभ पहुंचाने वाली नवीन तकनीकों का सह-विकास और व्यावसायीकरण हो सके।
  • ग्लोबल इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी एलायंस (GITA) को भारत में I4F कार्यक्रम को लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि इजराइल इनोवेशन अथॉरिटी इजराइल में कार्यान्वयन एजेंसी है।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड में निवेश


आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 19 जनवरी, 2022 को भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) में 1500 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी।

(Image Source: https://www.ireda.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: इस इक्विटी निवेश से साल भर में लगभग 10,200 रोजगारों का सृजन होगा तथा लगभग 7.49 मिलियन टन कार्बन डाई-ऑक्साइड / प्रतिवर्ष के बराबर कार्बन डाई-ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आयेगी।

  • भारत सरकार द्वारा 1500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इक्विटी निवेश IREDA को सक्षम बनाएगा –
    1. अक्षय ऊर्जा (RE) के क्षेत्र में लगभग 12000 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान कर 3500-4000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता को सुविधाजनक बनाने में।
    2. उसकी निवल संपत्ति (नेटवर्थ) को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जो अतिरिक्त अक्षय ऊर्जा वित्तपोषण के लिये सहायक होगी।
    3. उसके ऋण देने और लेने की गतिविधियों के संचालन में सुविधा के लिये पूंजी जोखिम आधारित परिसंपत्ति अनुपात (Capital-to-Risk weighted Assets Ratio: CRAR) में सुधार होगा।
  • IREDA, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक मिनी रत्न (श्रेणी-1) कंपनी है, जिसकी स्थापना 1987 में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक विशेष गैर-बैंकिंग वित्त एजेंसी के रूप में काम करने के लिए की गई थी।
  • 34 वर्षों से अधिक की तकनीकी-वाणिज्यिक विशेषज्ञता के साथ IREDA अक्षय ऊर्जा परियोजना के वित्तपोषण में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 'द गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी: ए डॉक्टर्स मेमॉयर ऑफ ए डेडली मेडिकल क्राइसिस' (The Gorakhpur Hospital Tragedy: A Doctor’s Memoir of a Deadly Medical Crisis) नामक पुस्तक का लेखन किसके द्वारा किया गया है? -- डॉ. कफील खान
 जनवरी 2022 में संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी से लगभग 150 किलोमीटर पश्चिम में मदिनत जायद शहर के पास रेगिस्तान में यह महोत्सव आयोजित किया गया। -- मजायिन धफरा ऊंट महोत्सव
 लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की बीटेक (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष की आंध्र प्रदेश की यह छात्रा अमेरिका के अलबामा में नासा लॉन्च ऑपरेशंस के कैनेडी स्पेस सेंटर में ‘इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम’ (International Air and Space Program: IASP) को पूरा करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। -- जाह्नवी डांगेती
 सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने 21 जनवरी को नदी के शुरुआती स्थान पर 'आदि बद्री बांध' के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सरस्वती नदी का उद्गम स्थल माने जाना वाला ‘आदि बद्री’ हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास हरियाणा के इस जिले में स्थित है।  -- यमुनानगर
 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के जैविक विज्ञान और बायोइंजीनियरिंग (BSBE) विभाग की इस प्रोफेसर को 'चिकित्सा विज्ञान- मूल अनुसंधान श्रेणी' में 'सन फार्मा साइंस फाउंडेशन रिसर्च अवॉर्ड 2021' के लिए चुना गया है। -- डॉ. बुशरा अतीक
 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर नेताजी रिसर्च ब्यूरो द्वारा जापान के इस पूर्व प्रधानमंत्री को 'नेताजी पुरस्कार 2022' से सम्मानित किया गया है।  -- शिंजो आबे

समसामयिकी प्रश्न खेल

फीफा सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार 2021


जनवरी 2022 में ज्यूरिख में वर्चुअली आयोजित बेस्ट फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स 2021 (The Best FIFA Football Awards 2021) समारोह में बार्सिलोना की किस स्पेनिश मिडफील्डर ने 'फीफा सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार' जीता?

A
विविआन मिडेमा
B
कैरोलीन ग्राहम हैनसेन
C
सैम केर
D
एलेक्सिया पुटेलास
Right ans is D

समसामयिकी प्रश्न विज्ञान प्रौद्योगिकी

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा गेमिंग कंपनी का अधिग्रहण


जनवरी 2022 में माइक्रोसॉफ्ट ने 68.7 बिलियन डॉलर में किस गेमिंग कंपनी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है?

A
एक्टिविजन ब्लिजार्ड
B
निंटेंडो
C
नेक्सोन
D
यूबीसॉफ्ट
Right ans is A

समसामयिकी प्रश्न विज्ञान प्रौद्योगिकी

कटरोल हिल फॉल्ट


अवसादी नमूनों पर आधारित एक अध्ययन से पता चला है कि पिछले 30,000 वर्षों में अधिक तीव्रता वाली भूकंप की घटनाओं के चलते कटरोल हिल फॉल्ट’ (Katrol Hill Fault) के भूदृश्य में असाधारण बदलाव आया है। कटरोल हिल फॉल्ट कहाँ स्थित है?

A
चम्बा, हिमाचल प्रदेश
B
चमोली, उत्तराखंड
C
कच्छ, गुजरात
D
सोनितपुर,असम
Right ans is C

समसामयिकी प्रश्न पर्यावरण

रूफटॉप सौर योजना


रूफटॉप सौर योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. रूफटॉप सौर योजना (Rooftop solar scheme) का कार्यान्वयन ‘नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय’ (Ministry of New and Renewable Energy- MNRE) द्वारा किया जा रहा है।
  2. वर्तमान में ‘ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर स्कीम’ के दूसरे चरण का कार्यान्वयन किया जा रहा है; इसका लक्ष्य, वर्ष 2022 तक रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स से 1 लाख मेगावाट की संचयी क्षमता हासिल करना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Right ans is A

Explanation :

ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि हर परिवार अपनी पसंद के किसी भी विक्रेता द्वारा रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के लिए स्वतंत्र हैं। साथ ही आपको इसके चलते सरकारी योजना के तहत लाभ या सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं। वितरण कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि सूचना मिलने के 15 दिन के भीतर नेट मीटरिंग उपलब्ध करा दी जाए। योजना को सरल बनाने का निर्णय केंद्रीय ऊर्जा और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह (Energy Minister RK Singh) की अध्यक्षता में मंत्रालय के एक बयान के अनुसार समीक्षा बैठक में लिया गया था। बयान के मुताबिक, समीक्षा के बाद मंत्री ने रूफ टॉप योजना को सरल बनाने के निर्देश दिए थे, ताकि लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सके.

समसामयिकी प्रश्न अंतरराष्ट्रीय

क्वाड ग्रुपिंग


‘क्वाड ग्रुपिंग’ (Quad grouping) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह, इंडोनेशिया, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा देशों का एक चतुष्पक्षीय सुरक्षा वार्ता संगठन है। इस समूह के सभी सदस्य राष्ट्र लोकतांत्रिक राष्ट्र होने के साथ-साथ बाधा-रहित समुद्री व्यापार तथा सुरक्षा संबंधी हित साझा करते हैं।
  2. इसका उद्देश्य, जापान, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया, चारों देशों के मध्य समुद्री सहयोग बढ़ाना था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Right ans is B

Explanation :

क्वाड (Quad) समूह का निर्माण मूलतः वर्ष 2004 में आयी सुनामी, एक प्राकृतिक आपदा से निपटने के उद्देश्य से हुआ था। वर्तमान में यह समूह, पृथ्वी को पर्यावरणीय क्षरण से बचाने हेतु संयुक्त रूप प्रयासरत है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

राष्ट्रीय बालिका दिवस


राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?

A
24 जनवरी
B
23 जनवरी
C
22 जनवरी
D
21 जनवरी
Right ans is A

Explanation :

हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत साल 2009 में महिला बाल विकास मंत्रालय ने की थी। 24 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन साल 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

​सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2022


सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2022 किसे प्रदान किया गया है?

A
विनोद शर्मा
B
अरविंद शर्मा
C
सोमेश्वर शर्मा
D
आरती सिंह
Right ans is A

Explanation :

आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर गुजरात आपदा प्रबंधन संस्थान (जीआईडीएम) और सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनोद शर्मा को 2022 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

इंदिरा साहनी मामले


इंदिरा साहनी एवं अन्य बनाम भारत संघ, 1992 वाद के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वर्ष 1992 के ‘इंदिरा साहनी मामले’ (जिसे प्रायः मंडल आयोग मामले के रूप में जाना जाता है) में सुप्रीम कोर्ट की नौ-न्यायाधीशों की पीठ ने कुल आरक्षण पर 50% की सीमा लगा दी थी।
  2. उच्चतम न्यायालय ने, इस मामले में पिछड़े वर्गों के लिए 27% आरक्षण को बरकरार रखते हुए ‘उच्च जातियों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों’ के लिए 10% सरकारी नौकरियों को आरक्षित करने वाली सरकारी अधिसूचना को रद्द कर दिया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Right ans is C

Explanation :

हाल ही में, एक UPSC अभ्यर्थी ने सुप्रीम कोर्ट में ‘संघ लोक सेवा आयोग’ (UPSC) द्वारा 24 सितंबर, 2021 को घोषित ‘सिविल सेवा परीक्षा 2020’ के अंतिम परिणाम को, 50% आरक्षण सीमा का उल्लंघन करने की सीमा तक रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है।

समसामयिकी प्रश्न राष्ट्रीय

श्री रामानुजाचार्य


श्री रामानुजाचार्य के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वैष्णव संत रामानुजाचार्य का जन्म सन 1717 में, तमिलनाडु में हुआ था। वे विशिष्टाद्वैत वेदांत के प्रवर्तक थे।
  2. रामानुजाचार्य ‘वैष्णववाद’ के दर्शन में सबसे सम्मानित आचार्य हैं।
  3. उन्हें ‘इलया पेरुमल’ (Ilaya Perumal) के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है ‘दीप्तिमान’।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3
Right ans is B

Explanation :

प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी 5 फरवरी को हैदराबाद में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 11वीं सदी के समाज सुधारक और संत रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा बैठने की स्थिति में होगी। चिन्ना जीयर स्वामीजी के आश्रम द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह शहर के बाहरी इलाके में 45 एकड़ के परिसर में स्थित होगा।

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें