सामयिक - 27 March 2024

पीआईबी न्यूज योजना एवं कार्यक्रम

फ्यूचर ऑफ वर्क सेंटर प्रोग्राम


एम्प्लॉयबिलिटी डॉट लाइफ (Employability.life) ने ‘फ्यूचर ऑफ वर्क सेंटर प्रोग्राम’ के लिये ऑस्ट्रेलिया की फेडरेशन यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है। इस पहल के लिये 7 भारतीय विश्वविद्यालयों का चयन किया गया है।

  • ये केंद्र चंडीगढ़, बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई में स्थापित किये जा रहे हैं।
  • एम्प्लॉयबिलिटी डॉट लाइफ का लक्ष्य डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए पेशेवरों की अगली पीढ़ी तैयार करना है।
  • फ्यूचर ऑफ वर्क सेंटर प्रोग्राम अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है और यह उद्योगों की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिये कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश करता है।
  • इसमें स्नातक कर रहे विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता निखारने के लिए वैश्विक कॉर्पोरेट मांगों के अनुरूप कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश किये जाएंगे।
  • इसके अंतर्गत चयनित किये गए विश्वविद्यालय हैं- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी (पंजाब), एमजीएम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट (मुंबई), भगिनी निवेदिता विश्वविद्यालय (कोलकाता), गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी (बेंगलुरु), नरगुंड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (बेंगलुरु) और मलनाड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (हसन)।
  • ये विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया की फेडरेशन यूनिवर्सिटी एवं एम्प्लॉयबिलिटी डॉट लाइफ के साथ मिलकर उद्योग क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिये उनके अनुरूप पाठ्यक्रम बनाएंगे।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

एस एंड पी ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाया


एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने 26 मार्च, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिये भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.8% कर दिया।

  • अमेरिका स्थित एजेंसी ने नवंबर 2023 में वित्त वर्ष 2024-25 के लिये भारत की वृद्धि दर 6.4% होने का अनुमान लगाया था।
  • चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.6% की वृद्धि होने का अनुमान है।
  • एस एंड पी ने एशिया प्रशांत के लिए अपने 'इकोनॉमिक आउटलुक' में मजबूत वृद्धि का अनुमान लगाया है, जिसमें भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम अग्रणी हैं।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप का टाइटल किसने जीता? -- हरियाणा
 भारतीय मूल के किस प्रख्यात गणितज्ञ का 26 मार्च, 2024 को निधन हो गया -- डॉ. टी. एन. सुब्रमण्यम
 रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद महाराज का निधन कब हो गया? -- 26 मार्च, 2024
 गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया है? -- सदानंद वसंत
 रूस का कौन-सा स्पेसक्राफ्ट 26 मार्च, 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा? -- सोयुज MS-25
 सार्वजनिक क्षेत्र की कौन-सी बीमा कंपनी विश्व स्तर पर सबसे मजबूत बीमा ब्रांड-2024 के तौर पर उभरी है? -- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
 एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने 26 मार्च, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया? -- 6.8 प्रतिशत
 किस संस्था/ प्राधिकरण ने 26 मार्च, 2024 को 'मशीन-टू-मशीन (MtoM) संचार के लिए एंबेडेड सिम के उपयोग' पर अपनी सिफारिशें जारी की हैं? -- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें