सामयिक
आर्थिक :
चीन: विश्व का सबसे बड़ा कार निर्यातक
चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स के आंकड़ों के अनुसार, चीन कार निर्यात करने वाला विश्व का सबसे बड़ा देश बन गया है। जबकि इससे पहले तक जापान विश्व का सबसे बड़ा कार निर्यातक देश था।
- इस वर्ष के पहले तीन महीनों (जनवरी से मार्च 2023 तक) में कार एक्सपोर्ट करने के मामले में चीन, जापान से काफी आगे निकल गया है।
- वर्ष 2023 की पहली तिमाही में, चीन ने 1.07 मिलियन वाहनों का निर्यात किया, जो 2022 में इसी अवधि की तुलना में 58% की वृद्धि है।
- इसके विपरीत, जापान ने 954,185 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष से 6% की वृद्धि थी।
- 2022 में, चीन ने 3.2 मिलियन कारों का निर्यात किया, जो जर्मनी के 2.6 मिलियन वाहन निर्यात से अधिक था।
- चीन वर्ष 2022 में जर्मनी को पीछे छोड़कर विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कार निर्यातक बन गया क्योंकि इलेक्ट्रिक कारों की ओर बदलाव ने देश के मोटर उद्योग का विस्तार करने में मदद की है।
पेटीएम ने पेटीएम एसबीआई कार्ड लॉन्च किया
पेटीएम की मूल कंपनी, वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 18 मई, 2023 को रूपे नेटवर्क पर पेटीएम एसबीआई कार्ड लॉन्च करने के लिए एसबीआई कार्ड और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ एक नई साझेदारी की घोषणा की है।
- यह कार्ड कार्ड का उपयोग करके पेटीएम मोबाइल ऐप के माध्यम से किए गए लेनदेन पर छूट प्रदान करेगा।
- कार्डधारकों को पेटीएम ऐप पर मूवी और यात्रा टिकट बुक करने पर 3% कैशबैक, पेटीएम ऐप पर अन्य सभी खरीद पर 2% कैशबैक और अन्य पर 1% कैशबैक मिलेगा।
- इस वर्ष की शुरुआत में, भारतीय रिजर्व बैंक ने उपयोगकर्ताओं के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड को यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) से जोड़ना संभव बना दिया ।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI):- इसकी स्थापना 2008 में कंपनी अधिनियम, 2013 की ‘धारा 8’ के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक और भारतीय बैंक संघ द्वारा की गयी थी। NPCI के द्वारा कई उत्पाद जैसे भीम एप, रूपए कार्ड और IMPS लांच किये गये हैं।
एमेज़ॉन वेब सर्विस भारत में निवेश करेगा
एमेजॉन बेव सर्विसेज कम्पनी भारत में क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुडे बुनियादी ढॉचे के लिए 2030 तक 12.7 अरब डॉलर अर्थात लगभग एक लाख पांच हजार करोड रूपये निवेश करेगी। एमेजॉन की क्लाउड कम्पनी इकाई ने 18 मई, 2023 को यह जानकारी दी।
- क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में निवेश करने का उद्देश्य क्लाउड सेवाओं में उपभोक्ताओं की बढती मांग को पूरा करना है।
- डेटा सेंटर बुनियादी ढांचा में निवेश से भारतीय व्यापर में सालाना औसतन 1,31,700 पूर्णकालिक नौकरियां सृजित होने की संभावना है।
- इस निवेश से निर्माण, इंजीनियरिंग तथा अन्य क्षेत्रों में नौकरियां पैदा होंगी।
- इसके साथ ही भारत में एमेजॉन का कुल निवेश 2030 तक एक लाख 36 हजार करोड रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
- एमेजॉन बेव सर्विसेज, एमेजॉन की सहायक कम्पनी हैं जो लोगों, कम्पनियों और सरकारों को मांग होने पर क्लाउड कम्प्यूटिंग मंच प्रदान करती है।
क्लाउड कम्यूटिंग :- क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से डाटा सस्टोरेज, डाटा प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर जैसी सेवाओं का ऑनलाइन उपयोग कर सकते हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग वर्तमान जॉब मार्केट को जानने के लिए एक आवश्यक तकनीकी स्किल है।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने भारत का पहला रक्षा कोष लॉन्च किया
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने 16 मई, 2023 को रक्षा क्षेत्र पर केंद्रित देश का पहला म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की घोषणा की है।
- इससे निवेशकों को इस क्षेत्र की विकास क्षमता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
- ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम एचडीएफसी डिफेंस फंड की नई फंड पेशकश (एनएफओ) 19 मई को खुलेगी और 2 जून को बंद होगी।
- फंड अपनी शुद्ध संपत्ति का कम से कम 80 प्रतिशत रक्षा और संबद्ध क्षेत्र की कंपनियों में निवेश करेगा।
- रक्षा और संबद्ध क्षेत्र के शेयरों में एयरोस्पेस और रक्षा का हिस्सा बनने वाले स्टॉक में शामिल हैं; विस्फोटक, जहाज निर्माण और संबद्ध सेवाएं।
जोमैटो ने जोमैटो यूपीआई लॉन्च किया
फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी कर जोमैटो यूपीआई नामक अपनी एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) लॉन्च करेगी।
- इस नई सुविधा के साथ, जोमैटो का उद्देश्य अपने उपयोगकर्ताओं के लिए जोमैटो ऐप के भीतर ऑर्डर पूरा करने और निर्बाध रूप से भुगतान करने की अनुमति देना है।
- यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि ग्राहक अपने ऑर्डर को पूरा कर सकते हैं और सुविधा और दक्षता को बढ़ाते हुए एक ही पृष्ठ पर भुगतान कर सकते हैं।
- जोमैटो यूपीआई पेश करके, कंपनी का लक्ष्य कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर पर अपनी निर्भरता को कम करना है।
- जोमैटो यूपीआई के साथ, कंपनी को उम्मीद है कि अधिक ग्राहक पारंपरिक सीओडी विकल्प से हटकर डिजिटल यूपीआई भुगतान का विकल्प चुनेंगे।
HDFC बैंक ने लॉन्च किया एचडीएफसी बैंक ‘स्मार्ट साथी’
भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) और बिजनेस फैसिलिटेटर्स (बीएफ) को बैंक से जोड़ने के लिए अपना डिजिटल वितरण प्लेटफॉर्म, एचडीएफसी बैंक ‘स्मार्ट साथी’ पेश किया है।
- ‘स्मार्ट साथी’ प्लेटफॉर्म का उद्देश्य बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को अंतिम मील तक ले जाना है, और देश के विकास में योगदान देना है।
- एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाले अभिनव समाधान प्रदान करता है।
- बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट और बिजनेस फैसिलिटेटर्स का एक नेटवर्क स्थापित करके, बैंक भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
- यह नेटवर्क बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जहां अधिकांश आबादी रहती है।
- सरकार देश में नकदी के उपयोग को कम करने के तरीके के रूप में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दे रही है।
एचडीएफसी बैंक :- यह भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है। बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है।
NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स ने PPRO के साथ समझौता किया
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की सहायक कंपनी एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने रुपे कार्ड और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का विस्तार करने के लिए वैश्विक डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचा प्रदाता पीपीआरओ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
- समझौते का उद्देश्य भुगतान सेवा प्रदाताओं (पीएसपी) और वैश्विक व्यापारी अधिग्रहणकर्ताओं जैसे वैश्विक ग्राहकों में रुपे कार्ड और यूपीआई स्वीकृति का विस्तार करना है।
- पीपीआरओ के वैश्विक ग्राहकों में भुगतान सेवा प्रदाता और विश्व भर के वैश्विक व्यापारी अधिग्रहणकर्ता शामिल हैं।
- यूपीआई और पीपीआरओ के समझौते से, भारतीय उपभोक्ता विश्व भर के व्यापारियों के साथ ऑनलाइन खरीदारी करने और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम होंगे।
- यह साझेदारी विदेशी बाजारों में एनआईपीएल के विस्तार को भी बढ़ावा देगी और भारत को पीपीआरओ के स्थानीय भुगतान विधि कवरेज मानचित्र में जोड़ेगी।
- फरवरी 2023 में, भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत और सिंगापुर के निवासियों के लिए तेजी से सीमा पार प्रेषण की सुविधा के लिए यूपीआई-पेनाउ लिंकेज की घोषणा की।
- आरबीआई और एनपीसीआई यूपीआई की पहुंच बढ़ाने के लिए थाईलैंड, श्रीलंका और अन्य देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम :- यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्थापित एक निगम है जिसे भारत में विभिन्न खुदरा भुगतान प्रणालियों के लिए कल्पित किया गया है। इसकी स्थापना 2008 में हुई है।
मार्च 2023 में आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक 3.6 प्रतिशत बढ़ा
मार्च 2022 के सूचकांक की तुलना में मार्च 2023 में आठ प्रमुख उद्योगों (ICI) का संयुक्त सूचकांक 3.6 प्रतिशत (अनंतिम) बढ़ा। सरकार ने 28 अप्रैल, 2023 को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
- मार्च 2023 में कोयला, उर्वरक, इस्पात, प्राकृतिक गैस और रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन पिछले वर्ष के तुलना में बढ़ा है।
- आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों अर्थात कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है।
- वित्त वर्ष 2022-23 के अंतिम महीने मार्च में कच्चे तेल का उत्पादन 2.8 प्रतिशत गिरा जबकि बिजली क्षेत्र में 1.8 प्रतिशत और सीमेंट में 0.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
- कोयला उत्पादन में 12.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उर्वरक क्षेत्र 9.7 प्रतिशत, इस्पात क्षेत्र 8.8 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस 2.8 प्रतिशत और रिफाइनरी उत्पाद 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
- वित्त वर्ष 2022-23 में इन आठों प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में इनका उत्पादन 10.4 प्रतिशत बढ़ा था।
- बुनियादी उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन के कुल सूचकांक में 40.27 प्रतिशत भारांश होता है।
वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार अमेरिका
चीन को पीछे कर अमेरिका बीते वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है। दोनों देशों के बीच इस दौरान 7.65 प्रतिशत वृद्धि के साथ 128.55 अरब डॉलर का व्यापार हुआ।
- पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 119.5 अरब डॉलर रहा था, वहीं 2020-21 में यह सिर्फ 80.51 अरब डॉलर था।
- वित्त वर्ष 2022-23 में भारत से अमेरिका में निर्यात 2.81 प्रतिशत वृद्धि के साथ 78.31 अरब डॉलर हो गया जो 2021-22 में 76.18 अरब डॉलर था।
- भारत में अमेरिका से आयात इस दौरान 16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 50.24 अरब डॉलर हो गया।
- 2022-23 में भारत-चीन में व्यापार 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 113.83 अरब डॉलर का रह गया, जो इससे पिछले वर्ष 115.42 अरब डॉलर था।
- भारत से चीन के लिए 2022-23 में निर्यात 28 प्रतिशत गिरावट के साथ 15.32 अरब डॉलर रह गया, जबकि आयात 4.16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 98.51 अरब डॉलर हो गया।
- भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 2022-23 में बढ़कर 83.2 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पिछले वर्ष 72.91 अरब डॉलर था।
ICICI बैंक ने UPI भुगतान के लिए EMI सुविधा शुरू की
ICICI बैंक ने 11 अप्रैल, 2023 को QR कोड स्कैन करके किए गए UPI भुगतान के लिए आसान ईएमआई सुविधा शुरू की है।
- बैंक की 'बाय नाउ, पे लेटर' सेवा के लिए पात्र ग्राहक तत्काल, आसान और निर्बाध तरीके से ईएमआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
- इस सुविधा का लाभ इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, फैशन परिधान, यात्रा और होटल बुकिंग जैसी कई श्रेणियों में उठाया जा सकता है।
- ग्राहक 3,6 और 9 महीनों में आसान किस्तों में 10,000 रुपये से अधिक लेनदेन राशि का भुगतान कर सकते हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक ने 2018 में पे लेटर की सुविधा शुरू की थी। यह सुविधा ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस तरीके से खरीददारी करने में सक्षम बनाती है।