जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को 25 लाख रुपये का जीवन बीमा

  • 22 Jul 2020

उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में 18 जुलाई, 2020 को जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने केंद्र-शासित प्रदेश में स्थानीय निकायों के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को 25 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करने का निर्णय लिया है।

उद्देश्य: आतंकवादियों से लगातार खतरे का सामना करने वाले स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों को सुरक्षा की भावना प्रदान कर जमीनी लोकतंत्र को मजबूत करना।

  • यह बीमा कवर आतंकवाद से संबंधित घटना के कारण मृत्यु के मामले में केंद्र-शासित प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के सभी निर्वाचित सदस्यों पर लागू होगा, जिसमें खंड विकास परिषद (बीडीसी) के अध्यक्ष, सरपंच, पंच आदि शामिल होंगे।