अशोक लवासा उपाध्यक्ष (V-P) नियुक्त

  • 22 Jul 2020

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 15 जुलाई, 2020 को निजी क्षेत्र के संचालन और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के लिए चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को अपना उपाध्यक्ष (V-P) नियुक्त करने की घोषणा की।

  • वे दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 अगस्त, 2020 को समाप्त होगा। हरियाणा कैडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी लवासा को जनवरी 2018 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। लवासा का भारत के निर्वाचन आयोग में अभी भी दो वर्ष से अधिक का कार्यकाल शेष है।

  • केंद्र सरकार को ऐसी सभी नियुक्तियों पर अपनी सहमति देनी होती है, इसलिए लवासा की वर्तमान नियुक्ति सरकार द्वारा अनुशंसित है।

  • चुनाव आयोग के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा, जब कोई अपने कार्यकाल से पहले ही पद छोड़ेगा। इससे पहले 1973 में मुख्य चुनाव आयुक्त नागेंद्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश बनने के लिए चुनाव आयोग में अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।