संयुक्त अरब अमीरात का मिशन मंगल शुरू

  • 22 Jul 2020

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने पहले मंगल मिशन की ऐतिहासिक यात्रा 20 जुलाई, 2020 को जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक शुरू की।

महत्वपूर्ण तथ्य: 1.3 टन वजन के अंतरिक्ष यान 'अल-अमल' या 'होप प्रोब' (Hope Probe) को रॉकेट H2A से जापान के तनेगाशिमा अन्तरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया। ‘अल-अमल’ अरबी शब्द है, इसका मतलब होता है 'उम्मीद'

  • मंगल मिशन की लागत 200 मिलियन डॉलर है। मंगल ग्रह पर सात महीने की यात्रा के दौरान अन्तरिक्ष यान वहां परिक्रमा करेगा और वायुमंडल के बारे में डेटा भेजेगा।

  • होप प्रोब के फरवरी 2021 तक मंगल तक पहुंचने की संभावना है, यह तारीख इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उस समय संयुक्त अरब अमीरात के गठन की 50वीं सालगिरह भी है।

  • वर्तमान में मंगल ग्रह की खोज करने वाले आठ सक्रिय मिशन हैं; कुछ ग्रह की परिक्रमा करते हैं और कुछ इसकी सतह पर उतरे हैं। चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों इस साल एक-एक और मिशन की योजना बना रहे हैं।

  • यूएई की वर्ष 2117 तक मंगल पर एक मानव-बस्ती को बसाने की महत्वाकांक्षी योजना है।