तमिलनाडु देश का शीर्ष निवेश गंतव्य

  • 22 Jul 2020

देश में निवेश परियोजनाओं पर नजर रखने वाली एक स्वतंत्र फर्म 'प्रोजेक्ट्स टुडे' द्वारा जुलाई, 2020 में जारी 'प्रोजेक्स सर्वे' (‘Projex Survey) के अनुसार तमिलनाडु इस वित्तीय वर्ष (2020-21) की पहली तिमाही में देश के शीर्ष निवेश गंतव्य के रूप में उभरकर सामने आया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: लेकिन विस्तारित महामारी-प्रेरित लॉकडाउन की अवधि के बीच भारत में समग्र ताजा निवेश घोषणाएं पांच साल में सबसे कम हो गईं हैं।

  • तमिलनाडु ने पहली तिमाही में देश में 97,859 करोड़ रुपए के 1,241 परिकल्पित परियोजनाओं को निष्पादित करने में 18, 236 करोड़ रुपए निवेश के प्रवाह के साथ 18.63% का योगदान किया है।

  • कुल 7,400 करोड़ के निवेश के साथ देश में आने वाले पाँच डेटा केंद्रों में से तीन में तमिलनाडु द्वारा मेजबानी की गई है।

  • अन्य दो डेटा केंद्र महाराष्ट्र में प्रस्तावित हैं, जो 11,228.8 करोड़ रुपए के नए निवेश के साथ तमिलनाडु के बाद दूसरे स्थान पर है।

  • उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने श्रम कानूनों में बदलाव किया, भूमि बैंकों (land banks) का निर्माण शुरू किया और अपने राज्यों में निवेश के लिए विदेशी कंपनियों को आमंत्रित किया।