मोबाइल ऐप 'कूर्मा'

  • 22 Jul 2020

कछुओं के संरक्षण के उद्देश्य से 'भारतीय कछुआ संरक्षण कार्रवाई नेटवर्क (ITCAN) पहल द्वारा विकसित मोबाइल ऐप 'कूर्मा' को विश्व कछुआ दिवस के अवसर पर 23 मई, 2020 को लॉन्च किया गया।

  • ऐप को टर्टल सर्वाइवल एलायंस इंडिया (Turtle Survival Alliance India) और वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी-इंडिया के सहयोग से विकसित किया गया।

  • यह न केवल उपयोगकर्ताओं को एक प्रजाति की पहचान करने के लिए एक डेटाबेस प्रदान करता है, बल्कि देश भर में कछुओं के लिए निकटतम बचाव केंद्र का स्थान भी प्रदान करता है।