रक्षा मंत्रालय का बीईएमएल के साथ करार

  • 22 Jul 2020

सरकार के 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय की खरीद इकाई ने 557 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से टैंक ‘टी-90 एस/एसके’ (T-90 S/SK) के लिए बारूदी सुरंग हटाने वाले 1,512 उपकरणों की खरीद के लिए 20 जुलाई, 2020 को भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

  • अनुबंध की खरीद और निर्माण शर्तों के तहत इन उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले 50% कलपुर्जे स्वदेशी होने चाहिए।

  • बारूदी सुरंग हटाने वाले इन उपकरणों को सेना के बख्तरबंद कोर के टी-90 टैंकों में फिट किया जाएगा, जिससे ऐसे टैंको को बारूदी सुरंग बिछे क्षेत्रों में आसानी से आने जाने की सुविधा होगी।

  • बारूदी सुरंग हटाने वाले इन 1,512 उपकरणों को हासिल करने का काम 2027 तक पूरा करने की योजना है।