प्लाज्मा दान अभियान

  • 22 Jul 2020

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 19 जुलाई, 2020 को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में ‘प्लाज्मा दान अभियान’ की शुरुआत की।

  • इस कार्यक्रम की सह-आयोजक दिल्ली पुलिस थी। इस अवसर पर कोविड-19 से स्वस्थ हुए दिल्ली पुलिस के 26 पुलिसकर्मियों ने अपनी स्वेच्छा से प्लाज्मा दान किया।

  • कोविड-19 से ठीक हुए रोगियों से प्राप्त प्लाज्मा सार्स-सीओवी-2 वायरस के लिए सुरक्षात्मक एंटीबॉडी होती है। इसके संभावित लाभ को ध्यान में रखते हुए, प्लाज्मा थैरेपी उन रोगियों को प्रदान की जाती है जो पारंपरिक उपचार से ठीक नहीं हो पा रहे हैं।