यूएस ओपन 2021

  • 11 Oct 2021

ब्रिटेन की उभरती सनसनी एम्मा राडुकानू ने कनाडा की लेलाह फर्नांडेज को हराकर यूएस ओपन टेनिस 2021 में महिला एकल का खिताब जीता।

(Image Source: npr.org)

  • 18 वर्षीय एम्मा राडुकानू ने न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में आयोजित फाइनल में लेलाह फर्नांडेज को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया।
  • राडुकानू 53 वर्षों में यूएस ओपन खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला बन गई हैं। अंतिम बार वर्जीनिया वेड ने 1968 में ब्रिटेन के लिए यूएस ओपन का खिताब जीता था।
  • रूस के डेनिल मेदवेदेव ने न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में यूएस ओपन पुरुष एकल फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर अपनी पहली ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीती।
  • यूएसओपन 2021 टेनिस टूर्नामेंट 30 अगस्त से 12 सितंबर, 2021 तका आयोजित किया गया।

अन्य परिणाम-

पुरुष युगल: विजेता- जोए सेलिसबरी (ब्रिटेन) और राजीव राम (अमेरिका); उपविजेता- जेमी मुरे (ब्रिटेन) और ब्रूनो सोआरेस (ब्राजील)

महिला युगल: विजेता- समांथा स्टोटसुर (ऑस्ट्रेलिया) और झांग सुआई (चीन); उपविजेता- कैटी मैकनली और कोको गॉफ (दोनों अमेरिका)

मिश्रित युगल: विजेता-जोए सेलिसबरी (ब्रिटेन) और डेसिरे क्रॉक्जिक (अमेरिका); उपविजेता-मार्सेलो अरेवालो (अल-सल्वाडोर) और गिडलियाना ओलामोस (मेक्सिको)