'आजादी@75 - नया शहरी भारत: शहरी परिदृश्य में बदलाव’ सम्मेलन- सह-एक्सपो

  • 11 Oct 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर, 2021 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 'आजादी@75 - नया शहरी भारत: शहरी परिदृश्य में बदलाव' सम्मेलन-सह-एक्सपो का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत निर्मित घरों की चाबियां डिजिटल तरीके से सौंपी।

  • प्रधानमंत्री ने ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ और ‘अमृत’ के तहत उत्तर प्रदेश की 75 शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन / शिलान्यास किया।
  • इसके अलावा उन्होंने फेम (FAME)-II योजना के तहत लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद के लिए 75 बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस सम्मेलन-सह-एक्सपो का आयोजन ‘आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय’ द्वारा 5 से 7 अक्टूबर, 2021 तक किया गया।
  • इस एक्सपो का विषय (Theme) ‘शहरी परिदृश्य में बदलाव’ (transforming urban landscape) था और यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में हुए उल्लेखनीय परिवर्तनों पर आधारित था।